गाज़ियाबाद

OMG अंजान ने लिफ्ट मांगी फिर थैक्यू बोला और मार दी गोली

Highlights
स्कूटी पर जा रहे युवक से मांगी लिफ्ट
उतरते हुए थैक्यू बाेलकर मार दी गाेली
गोली लगने के बाद पांच किलाेमीटर तक चलाई स्कूटी

गाज़ियाबादMar 31, 2021 / 01:35 pm

shivmani tyagi

Gun shot

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) यह घटना आपको हैरान कर देगी। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा लोनी रोड पर एक युवक ने स्कूटी सवार को ( Gun shot ) गोली मार दी। घटनाक्रम के अनुसार हमलावर ने लिफ्ट मांगी, कुछ दूरी तक स्कूटी सवार के पीछे बैठकर सफर किया और फिर उतरते हुए थैक्यू बाेलकर गाेली मार दी। इस हमले में घायल डासना निवासी साजिद को सर्वोदय हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

UP Top News : मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी पर दर्ज मुकदमे वापस, कोर्ट ने केस वापस लेने का दिया आदेश

( crime. crime news ) थाना टीला मोड़ इलाके के रहने वाले साजिद के अनुसार एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। मानवीय आधार पर साजिद ने लिफ्ट दे दी। कुछ दूर चलने के बाद लिफ्ट लेने वाले युवक ने साजिद को गोली मार दी। गोली साजिद के पेट में लगी वह लहूलुहान हालत में करीब पांच किलोमीटर तक स्कूटी चलाता रहा और वहां खड़ी पुलिस की पीआरवी वैन पर तैनात पुलिस के जवानों को घटना के बारे में बताया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में साजिद को अस्पताल में भर्ती कराया और हमलावर की तलाश में जुट गई।
यह भी पढ़ें

यूपी आने वाले श्रमिकों, पर्यटकों, छात्रों को राहत, रहने के लिए नहीं भटकना होगा इधर-उधर, सस्ते में उपलब्ध होगा रहने के लिए कमरा, साथ ही मिलेगी यह सुविधा

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि देर रात टीला मोड़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि साजिद नाम के युवक को किसी शख्स ने गोली मार दी है। पुलिस ने घायल साजिद को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में पता चला कि साजिद जब अपने काम से लोनी की तरफ से अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान एक शख्स ने उससे लिफ्ट मांगी। साजिद ने उस शख्स को अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दी और कुछ ही दूरी पर जाने के बाद उसी युवक ने साजिद को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें

Weather Updates: यूपी के इन शहरों में चल रही धूल भरी आंधी, जानिये कब से पड़ेगी भीषण गर्मी

पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। हमालावर काे जल्द पहचानकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है लेकिन चिकित्सकाें का कहना है कि वह खतरे से बाहर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.