scriptयात्रीगण कृप्या ध्यान दें, आने वाले दिनों में ये महत्वपूर्ण ट्रेनेंं रहेगी रद्द | emu train cancel in this route in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, आने वाले दिनों में ये महत्वपूर्ण ट्रेनेंं रहेगी रद्द

खबर की खास बातें:—
— ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए काम की खबर— दिल्ली, गाजियाबाद और हरियाणा के यात्रियों को होगी दिक्कत
 

गाज़ियाबादAug 25, 2019 / 03:24 pm

virendra sharma

train.jpg
नोएडा. ट्रेन में सफर करने वालों के काम की खबर है। पलवल, बल्लभगढ़ व तुगलकाबाद रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य के चलते यह रूट 30 अगस्त से 11 सितंबर तक बाधित रहेगा। इस रूट पर चलने वाली 7 ईएमयू रद्द की गईं हैं। रद्द की गई ईएमयू गाजियाबाद, दिल्ली, पलवल से मथुरा के बीच चलती हैं।
इनके अलावा उत्कल और इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा। हालांकि उत्कल एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है। इसका यूपी, दिल्ली और हरियाणा राज्यों के रोजाना चलनेे वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। रोजाना गाजियाबाद से दिल्ली आने जाने वाले यात्री मेट्रो और बस से सफर कर सकते हैं।
दिल्ली जाने वाली ईएमयू ट्रेनों की जानकारी विभाग की इन्क्वायरी नंबर 139 और वेबसाइट आईआरसीटीसी से भी हासिल कर सकते हैं। अगर ट्रेन कैंसल होती होती है तो टिकट का पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा। विंडो से टिकट लिया है तो जाकर टिकट रद्द कराना होगा। वहीं, शनिवार को तिलक ब्रिज पर सिग्लन खराब होने की वजह से कई ट्रेनें जस की तस फंसी रही।
उत्तर रेलवे के पीआरओ कुलतार सिंह ने बताया कि तुगलकाबाद, बल्लभगढ़ व पलवल ट्रैक पर काम 11 सितंबर तक चलेगा। उसके बाद 12 सितंबर से रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

रद्द की गई्ं ईएमयू
64906— गाजियाबाद से पलवल व गाजियाबाद (6 सितंबर से 8 सितंबर 2019 तक)
64052 और 64051— गाजियाबाद से पलवल (2 सितंबर से 8 सितंबर तक)
64427— गाजियाबाद से नई दिल्ली (2 से 8 सितंबर तक)
64053: पलवल से गाजियाबाद (6 से 8 सितंबर तक)
64903: मथुरा से गाजियाबाद होते हुए मथुरा (6 से 8 सितंबर तक)
रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें

14318: देहरादून इंदौर एक्सप्रेस (6 व 7 सितंबर को)
14317: इंदौर देहरादून एक्सप्रेस (7 व 8 सितंबर को)

ये रहेगी डायवर्ट

उत्कल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 18477 उत्कल एक्सप्रेस को 1 3,4,5 व 6 सितंबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा 18478 उत्कल एक्सप्रेस 6,7 व 8 सितंबर की रद्द रहेगी। इन्हें मेरठ व खुर्जा से लोग पकड़ सकते है।

Home / Ghaziabad / यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, आने वाले दिनों में ये महत्वपूर्ण ट्रेनेंं रहेगी रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो