scriptGhaziabad: आठ-नौ माह का बच्‍चा रोज आता है बैंक, जानिए क्‍यों | Ghaziabad Andhra Bank Assistent Manager Bring Her Son Daily | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: आठ-नौ माह का बच्‍चा रोज आता है बैंक, जानिए क्‍यों

प्रताप विहार इलाके में स्थित आंध्रा बैंक का मामला
अपने बेटे को लेकर बैंक आती हैं असिस्‍टेंट मैनेजर
बैंक का कार्य भी करती है बखूबी ढंग से

गाज़ियाबादSep 07, 2019 / 11:02 am

sharad asthana

20190906_140453.jpg
गाजियाबाद। प्रताप विहार इलाके में बैंक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बैंक की असिस्टेंट मैनेजर अपने बच्चे को गोद में लेकर बैंक का कार्य करती हैं। असिस्टेंट मैनेजर द्वारा ममता और नौकरी दोनों को ही जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते देख यहां के कर्मचारी भी उनकी तारीफ करते हैं।
यह भी पढ़ें

Chandrayaan-2: संपर्क टूटा तो युवाओं ने एपीजे अब्‍दुल कलाम को याद किया

20190906_135940.jpg
यह कहा मैनेजर ने

प्रताप विहार इलाके में स्थित आंध्रा बैंक की असिस्टेंट मैनेजर का एक आठ-नौ माह का बेटा है। उसे वह अपने साथ बैंक में ही लेकर आती हैं। आश्चर्य की बात यह है कि व‍ह उसको संभालने के साथ ही बैंक में सभी कार्यों को भी बखूबी ढंग से करती हैं। असिस्टेंट मैनेजर की मां की ममता को देखकर बैंक में आने वाली अन्य महिलाएं भी इनसे काफी सीख ले रही हैं। इस मामले में बैंक के मैनेजर राज कमल सिंह ने बताया कि असिस्‍टेंट मैनेजर बच्चे को साथ लाने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी ढंग से निभाती हैं। उनके कार्य की कोई शिकायत नहीं है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Ghaziabad / Ghaziabad: आठ-नौ माह का बच्‍चा रोज आता है बैंक, जानिए क्‍यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो