scriptदेश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले में तीसरे नंबर पर गाजियाबाद, दूसरे पर कानपुर | Ghaziabad at number three in crime against women | Patrika News
गाज़ियाबाद

देश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले में तीसरे नंबर पर गाजियाबाद, दूसरे पर कानपुर

एनसीआरबी ने देश के जिन 19 महानगरों के आपराधिक आंकड़े जारी किए हैं। उनमें तीन महानगर प्रदेश के शामिल हैं इनमें लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद को शामिल किया गया है।

गाज़ियाबादSep 28, 2021 / 10:23 am

Nitish Pandey

misbehave.jpg
गाजियाबाद. देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के मामले में उत्तर प्रदेश के तीन महानगर को शामिल किया गया है। इनमें राजधानी लखनऊ के साथ एनसीआर का जिला गाजियाबाद और उसके बाद देश का मेनचेस्टर बोला जाने वाला कानपुर शामिल है। प्रदेश सरकार एक तरफ तो महिलाओं के प्रति अपराध रोकने और उनको भयमुक्त समाज देने का दावा करती है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस दावे की पोल एनसीआरबी यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की वर्ष-2020 की रिपोर्ट खोल रही है।
यह भी पढ़ें

देश में बनेंगे मेडिकल डिवाइस, विदेशों पर खत्म होगी निर्भरता, हजारों बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार

इस रिपोर्ट के अनुसार कानपुर महिला संबंधी अपराध के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। एनसीआरबी ने देश के जिन 19 महानगरों के आपराधिक आंकड़े जारी किए हैं। उनमें तीन महानगर प्रदेश के शामिल हैं इनमें लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद को शामिल किया गया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ पहले, कानपुर दूसरे और गाजियाबाद तीसरे स्थान पर है।
दहेज प्रताड़ना के मामले सबसे ज्यादा

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष-2020 में कानपुर में महिला संबंधी अपराध के 1056 केस दर्ज किए गए। इसमें सबसे अधिक 547 मामले दहेज प्रताड़ना के दर्ज हुए। इसके अलावा 30 मामले दहेज हत्या के दर्ज किए गए हैं।
हिंसक अपराध घटा

रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में महिला संबंधी हिंसक अपराधों में पिछले वर्षों के मुकाबले कमी आई है। वर्ष-2018 में महिलाओं से हिंसक अपराध के 1167 मामले दर्ज किए गए थे। वर्ष-2019 में यह घटकर 672 और 2020 में 473 पर आ गए।
कब कितने केस दर्ज हुए

साल – केस

2018 – 1574

2019 – 1315

2020 – 1056

सूबे में महिला संबंधी अपराध

लखनऊ – 2636

कानपुर – 1056
गाजियाबाद – 341

वर्ष-2020 में किस तरह के कितने अपराध

दहेज उत्पीड़न – 547

दहेज हत्या – 30

अपहरण – 161

गैंगरेप, गैंगरेप के बाद हत्या – 00

दुष्कर्म – 42
छेड़छाड़ – 146

पॉक्सो – 120

बच्ची से दुष्कर्म – 50

BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें

UPTET 2021 का कार्यक्रम घोषित, जानिए कब तक करना होगा आवेदन और परीक्षा की तिथि

Home / Ghaziabad / देश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले में तीसरे नंबर पर गाजियाबाद, दूसरे पर कानपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो