गाज़ियाबाद

Video: DM से मिलने आई नौवीं क्‍लास की साक्षी को उन्‍होंने दी अपनी कुर्सी

Highlights

Ghaziabad में 10 छात्राओं को किया गया चयनित
IAS, IPS और डॉक्टर के कामकाज को समझा
डीएम ने साक्षी को अपनी सीट पर बैठाया

गाज़ियाबादJan 28, 2020 / 03:51 pm

sharad asthana

गाजियाबाद। जहां एक ओर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम चलाए हुए हैं। प्रधानमंत्री के इस विशेष अभियान से गाजियाबाद (Ghaziabad) भी अछूता नहीं रहा है। गाजियाबाद सीडीओ (CDO) ने 10 स्कूली छात्राओं को चयनित किया है। इन छात्राओं ने सोमवार को एक दिन के लिए आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर समेत अन्‍य अधिकारियों साथ रहकर उनके कामकाज को समझा। ये छात्राएं भविष्य में जो भी बनना चाहती हैं, उन्‍होंने उस अधिकारी के कामकाज को समझा।
यह भी पढ़ें

अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘Chehre’ को लेकर हुआ विवाद, कोर्ट में पहुंचा मामला

DM Office पहुंची साक्षी

नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी सोमवार को दो घंटे के लिए गाजियाबाद की जिलाधिकारी बनीं। साक्षी का सपना है कि वह बड़ी होकर आईएएस बने। इसके चलते साक्षी सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचीं। वहां जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने उन्हें 2 घंटे के लिए अपपी सीट पर बैठा दिया। इसके बाद साक्षी ने लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं, सीडीओ दफ्तर में भी छात्राओं ने बड़ी बारीकी से काम सीखा। इसके अलावा दो छात्राएं एसएसपी दफ्तर पहुंचीं। वहां एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने उन्हें बताया कि पुलिस किस तरह काम करती है।
यह भी पढ़ें

Video: किसानों को कमाई का एक और जरिया दे गए मुख्‍यमंत्री योगी

यह कहा सीडीओ ने

छात्रा आकांक्षा चौहान का कहना है कि वह डॉक्‍टर बनना चाहती हैं। दस छात्राओं का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत चयन किया है। जिस करियर को वह चुनना चाहती हैं, उसके हिसाब से उनको संबंधित अधिकारी के साथ काम समझने को भेजा गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.