scriptStock Market: Ghaziabad के लोगों के इतने हजार करोड़ रुपये डूबे | ghaziabad investors 2 thousand crore loss in stock market crash | Patrika News
गाज़ियाबाद

Stock Market: Ghaziabad के लोगों के इतने हजार करोड़ रुपये डूबे

Highlights

Share Market पर दिख रहा Corona का कहर
Ghaziabad के लोग भी करते हैं निवेश
Friday को भी जारी रहा गिरावट का दौर

गाज़ियाबादMar 13, 2020 / 10:27 am

sharad asthana

stock_market.jpg
गाजियाबाद। कोरोना (Corona) का कहर शेयर मार्केट (Stock Market) पर भी दिख रहा है। गुरुवार (Thursday) को शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को भी यह दौर जारी रहा। शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों की बड़ी रकम डूब गई है। शेयर बाजार के विशेषज्ञ के मुताबिक, इस गिरावट के कारण गाजियाबाद के लोगों का एक दिन में करीब 2 हजार करोड़ रुपये डूब गया है।
यह भी पढ़ें

India vs SA 2nd ODIः पांच करोड़ के टिकट का होगा रिफंड, कोरोना के कारण लखनऊ इकाना में दर्शकों की एंट्री पर बैन

रोकना पड़ा कारोबार

कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर पूरी दुनिया में दिख रहा है। इस वजह से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को भी शेयर बाजार में कोहराम मचा रहा। सेंसेक्‍स और निफ्टी में 10 फीसदी से अधिक गिरावट रिकॉर्ड की गई। इससे वजह से शेयर बाजार में कुछ समय तक कारोबार रोकना पड़ा। शेयर बाजार की इस हालत की वजह से निवेशकों के चेहरे लटके हुए हैं। शेयर बाजार कारेाबार के विशेषज्ञ सीए सचिन अग्रवाल का कहहना है कि फरवरी के मध्‍य से ही शेयर बाजार में गिरवट के संकेत मिलने लगे थे। इसेक बाद निवेशकों ने बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें

Mark Mobius ने भारत को किया सचेत, ‘कमर कस लें मंदी आ रही है’

रिकॉर्ड टूटा

उन्‍होंने कहा कि 28 फरवरी को भी शेयर मार्केट में काफी गिरावट आई थी। गुरुवार को आई गिरावट ने जनवरी 2008 के रिकॉर्ड के तोड़ दिया है। उस समय 2273 अंकों की गिरावट आई थी। जिले में भी काफी संख्‍या में लोग शेयर बाजार में इनवेस्‍ट करते हैं। गुरुवार को आई गिरावट में गाजियाबाद के निवेशकों के भी करीब 2 हजार करोड़ रुपये डूब गए हैं।

Home / Ghaziabad / Stock Market: Ghaziabad के लोगों के इतने हजार करोड़ रुपये डूबे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो