scriptफोन पर दोस्त को बोला सब कुछ हो गया खत्म और लगा लिया मौत को गले | girl sucide in pg of amarpali village indrapuram ghaziabad | Patrika News

फोन पर दोस्त को बोला सब कुछ हो गया खत्म और लगा लिया मौत को गले

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 17, 2018 01:34:19 am

कोटा की युवती ने गाजियाबाद में पीजी में किया सुसाइड, आखिरी बार दोस्त से की थी बातचीत

amarpali village indrapuram
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के आम्रपाली विलेज सोसाइटी में एक युवती ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। कोटा की रहने वाली युवती इंदिरापुरम में पीजी में रहकर प्राईवेट कम्पनी में जॉब कर रही थी। आज जब गर्ल्स पीजी में सभी दोस्त बाहर गए हुए थे। तभी युवती ने अपने कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। दोस्तों के वापिस आने पर घटना का पता चला तो सभी की चीखपुकार निकल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामे के बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अब गाजियाबाद में 17 वर्षीय बेसहारा नेत्रहीन के साथ दुष्कर्म से शर्मसार हुआ देश

पुलिस के मुताबिक कमरे से किसी तरीके का कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है। लेकिन प्राथमिक जांच में पता चला है कि मरने से पहले युवती ने किसी दोस्त के साथ में आखिरी बार बातचीत की थी। परिवार के लोगों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है। पुलिस कई पहलुओं पर मामले की छानबीन करके इस बात का पता लगाने में लगी है कि आखिऱ इस लड़की ने आत्महत्या क्यों की है। उधर घटना के बाद में पीजी संचालक भी फरार है।
डॉग के कान पर बजाई सीटी तो हो सकता है ये अंजाम

आम्रपाली विलेज सोसाइटी के दसवें फ्लोर पर राजस्थान के कोटा की प्रियंका वर्मा पुत्री सुरेन्द कुमार रहने के लिए आई थी। अभी पीजी में एक महीना हुई आ था। वो यहां नोएडा की किसी प्राईवेट कम्पनी में जॉब कर रही थी। पुलिस के मुताबिक युवती ने सुसाइड करने से पहले अपनी सहेली को फोन किया और कहा कि अब सब कुछ खत्म हो रहा है मैं जान दे रही हूं। अपनी बात पूरी करने के बाद में युवती ने पंखे पर कपड़े की रस्सी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। पीजी में रहने वाली बाकि लड़कियों को आने पर सारे मामले का पता चला।
एसपी सिटी आकाश तोमर के मुताबिक आम्रपाली विलेज कि इसी सोसाइटी के अंदर दसवीं मंजिल पर पीजी चलाने वाला व्यक्ति अभी गायब है । ऐसा क्या हुआ किस ने मौत को गले लगा ली। इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, परिजनों के आने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोन कॉल की डिटेल सामने आने के बाद में मरने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो