scriptक्वालिफाई करने के बावजूद दिव्यांग को नहीं दिया एडमिशन, पुलिस भी नहीं ले रही एक्शन, सीएम को लिखा पत्र | handicapped student didnt get admission after qualifying examination | Patrika News
गाज़ियाबाद

क्वालिफाई करने के बावजूद दिव्यांग को नहीं दिया एडमिशन, पुलिस भी नहीं ले रही एक्शन, सीएम को लिखा पत्र

क्वालिफाई करने के बावजूद स्कूल मैनेजमेंट ने दिव्यांग छात्रा को एडमिशन नहीं दिया।

गाज़ियाबादDec 06, 2017 / 07:44 pm

Kaushlendra Pathak

handicapped student didnt get admission after qualifying examination
गाजियाबाद। रियायती जमीनों पर स्कूल बनाकर बेहतर शिक्षा देने का वादा करने वाले प्राइवेट शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। गाजियाबाद के डीपीएसजी स्कूल की मनमानी किए जाने का ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। स्कूल मैनेजमेंट ने दिव्यांग छात्रा को एडमिशन के लिए सभी योग्यता को पार करने के बाद भी दाखिला नहीं दिया। लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की है।
एडीएम ने मामले की जांच किए जाने पर शिकायत को सहीं पाया। बावजूद इसके पुलिस महकमें में मामला पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। तंग आकर पीड़ित परिवार ने पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ में प्रेस कान्फ्रेंस करके इसका विरोध जाहिर किया। इसके अलावा स्पीड पोस्ट के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की शिकायत भी की है। इतना ही नहीं पेरेंट्स की शिकायत पर जब जिला अधिकारी ने अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमिटी बनाई थी, जिसे कुल 22 बिंदुओं पर जांच करनी थी। इसमें जांच कमिटी ने स्कूल को 16 बिंदुओं में दोषी पाया है और 6 बिंदुओं पर स्कूल ने कोई जवाब नही दिया है। इसके बाद भी स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रनिता सिंह निवासी डी-1/1901सुपर टेक निवासी ने बताया कि उनकी बेटी (दिव्यांग) वैभवी सिंह ने स्कूल के सारे टेस्ट पास किए। इसके बाद भी उसे एडमिशन नही दिया गया। मई माह में कारण पूछने के लिए जाने पर प्रचंड गर्मी में स्कूल से बाहर रखा गया। घटना के बाद वैभवी डिप्रेशन में चली गई। स्कूल के कारनामे से उभरने में उसे 3 महीने से अधिक का समय लगा। बच्ची को दाखिला ना देने के साथ-साथ उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया जिसकी शिकायत जिला प्रशासन, सीबीएसई, न्यायालय मुख्य आयुक्त विकलांग एवं अन्य मंचों पर की गई है। अब देखने यह है कि सीएम से गुहार लगाने के बाद दिव्यांग छात्रा को इंसाफ मिलता या फिर उसे और संघर्ष करना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो