scriptGhaziabad: Helmet फैक्ट्रियों पर लगा ताला, जानिए क्‍यों | ISI Helmet Factory Closed In Ghaziabad Loni By BSI | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: Helmet फैक्ट्रियों पर लगा ताला, जानिए क्‍यों

Highlights

BIS गाजियाबाद शाखा की टीम ने की कार्रवाई
रूप नगर और कृष्णा विहार काॅलोनी में मारा छापा
ISI मार्का हेलमेट बन रहे थे दोनों फैक्ट्रियों में

गाज़ियाबादSep 20, 2019 / 04:44 pm

sharad asthana

helmet_.jpg
गाजियाबाद। जहां एक तरफ New Motor Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद लोग हेलमेट खरीदने की ओर भाग रहे हैं, वहीं गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में गुरुवार को दो हेलमेट फैक्ट्रियों पर ताला लग गया। संचालक रूप नगर और कृष्णा विहार काॅलोनी स्थित इन फैक्ट्रियों में ISI मार्का हेलमेट बना रहे थे। भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की।
NGO ने की थी शिकायत

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) गाजियाबाद शाखा की टीम काे एक एनजीओ उत्प्रेरित कंज्यूमर फाउंडेशन ने शिकायत दी थी। इसके बाद टीम स्‍थानीय पुलिा को लेकर रूपनगर काॅलोनी स्थित फैक्‍ट्री पहुंची थी। इसके मालिक का नाम बिलाल अहमद बताया जा रहा है। वह सीलमपुर का रहने वाला है। भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने जब उससे लाइसेंस मांगा तो पता चला कि वह एक साल पहले एक्‍सपायर हो चुका है। वहां से आईएसआई मार्का 400 से अधिक हेलमेट मिले। टीम ने सैंपल लेकर फैक्‍ट्री पर ताला लगा दिया।
खबर पर कमेंट करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.facebook.com/PatrikaNoida/posts/3102425966466013?__tn__=-R

एक्‍सपायर हो चुके थे लाइसेंस

वहां ताला लगाने के बाद टीम ने कृष्णा विहार स्थित श्री बालाजी इंड्रस्टी में छापा मारा। उस फैक्‍ट्री का लाइसेंस भी एक्‍सपायर हो चुका था। वहां भी बिना लाइसेंस के हेलमेट बनते मिले। वहां से भी सैंपल लेकर ताला लगा दिया गया है। भारतीय मानक ब्यूरो टीम के सदस्‍य विशांत रावत का कहना है क‍ि दोनों ही फैक्ट्रियों के लाइसेंस एक साल पहले एक्‍सपायर हो चुके थे। इसके बाद इन्‍होंने इसको रिन्‍यू नहीं कराया। इस वजह से इनका लाइसेंस खत्‍म हो गया था। ये बिना लाइसेंस के ही हेलमेट बना रहे थे। इनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Ghaziabad / Ghaziabad: Helmet फैक्ट्रियों पर लगा ताला, जानिए क्‍यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो