scriptकाम की खबर: आपकी बेटियों को इस तरह मिलेंगे 15 हजार रुपये, जानिए क्‍या है पूरी योजना | kanya sumangala yojana kya hai | Patrika News
गाज़ियाबाद

काम की खबर: आपकी बेटियों को इस तरह मिलेंगे 15 हजार रुपये, जानिए क्‍या है पूरी योजना

खास बातें-

Kanya Sumangala Yojana के तहत गाजियाबाद में जमा हुए 800 आवेदन
लिंगानुपात बढ़ाने और बेटियों की शिक्षा को लेकर है Kanya Sumangala Yojana
योजना के तहत बालिग होने तक बच्‍ची की मां के खाते में भेजे जाएंगे यह रुपये

गाज़ियाबादAug 23, 2019 / 02:23 pm

sharad asthana

kanya_sumangla_yojana.jpg
गाजियाबाद। लिंगानुपात बढ़ाने और बेटियों की शिक्षा को लेकर यूपी सरकार कन्‍या सुमंगला योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) चला रही है। इसके तहत 3 लाख रुपये तक सालाना आय तक के परिवारों को इसमें शामिल किया जाएगा। कन्‍या सुमंगला योजना में गाजियाबाद में अब तक 800 आवेदन आ चुके हैं।
10वी पास करने के बाद भी मिलेंगे रुपये

इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं। पहले जो बालिका 12वीं पास करने के बाद दो वर्षीय डिप्लोमा काेर्स करती थी, उसको सरकार की तरफ से 5 हजार रुपये दिए जाने थे। लेकिन अब जो छात्रा 10वीं पास करने के बाद दो वर्षीय डिप्‍लोमा करेंगी, उनको भी सरकार की तरफ से 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। डीपीओ विकास चंद्रा ने बताया कि लाभार्थियों के आवेदन आने लगे हैं। इसमें स्‍कूल और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। योजना के तहत बच्‍ची के जन्‍म से लेकर स्‍नातक तक की राशि दी जाएगी, जो उनकी शिक्षा पर खर्च होगी। बालिग होने तक यह रुपये बच्‍ची की मां के खाते में भेजे जाएंगे। उनका कहना है क‍ि अगस्‍त तक करीब 800 आवेदन आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में होने जा रही ‘सबसे’ बड़ी हड़ताल, यहां रहने वाले लोगों का हो जाएगा बुरा हाल

sumanglayojna.jpg
यह है योजना

– यूपी सरकार बेटियाें काे जन्म से लेकर स्नातक करने तक अलग-अलग किश्ताें में 15 हजार रुपये देगी।

– 1 अप्रैल 2019 के बाद जन्मी बच्चियां इसका लाभ पा सकती है।
– बेटियों के जन्‍म पर दो हजार रुपये दिए जाएंगे।

– बेटी का 1 वर्ष का टीकाकरण पूरा होने पर 1000 रुपये मिलेंगे।

– कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर सरकार की ओर से 2 हजार रुपये दिए जाएंगे।
– कक्षा 6 में आने पर 2000 की आर्थिक मदद की जाएगी।

– जब बेटी कक्षा 9 में प्रवेश लेगी तो उसको 3000 रुपये मिलेंगे।

– स्नातक या कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा करने के लिए या आईटीआई में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये की मदद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

जानिये, अपने अधिकार, पुलिस आपके साथ नहीं कर सकती ऐसा

ये हैं शर्तें

– ऐसे परिवार लाभार्थी हाेंगे, जाे उत्तर प्रदेश ( UP ) के रहने वाले हाेंगे। उनके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। इसके लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या बिजली का बिल भी मान्य होगा।
– लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय रुपए 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

– परिवार की दो बच्चियों को योजना का लाभ मिलेगा।

– दो से अधिक बच्‍चों वाले परिवार को लाभ नहीं मिलेगा।
– यदि किसी को पहले बालिका हाेती है और उसके बाद दो जुड़वां बेटियों होती हैं तो तीनों को इसका लाभ मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

खंड विकास अधिकारी कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, मुख्य परीक्षा अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो