scriptआपदा के समय NDRF की साथी बनेगी यह टीम | national disaster management news in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

आपदा के समय NDRF की साथी बनेगी यह टीम

Hightlights
. एनडीआरएफ में नेहरू युवा केंद्र संगठन के 30 वालंटियर्स को दी गई ट्रेनिंग
 

गाज़ियाबादSep 09, 2019 / 05:32 pm

virendra sharma

nd.jpg
गाजियाबाद, कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में नेहरू युवा केंद्र संगठन के 30 वालंटियर्स को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 2 सितंबर से 7 सितंबर तक चलाया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि इस पहले ट्रेनिंग बैच में शहर के 21 पुरुष व 9 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह के प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के मूल सिद्धांत, प्राथमिक चिकित्सा उपचार, आधारभूत जीवन रक्षा, खोज एवं बचाव की तकनीक, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव की तकनीक, फायर फाइटिंग के बारे में जानकारी व सभी आपदाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। इन प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स को एनडीआरएफ फ्रेंड्स कहा जाएगा।
एक ड्रेस कोड भी उपलब्ध कराया गया है। एनडीआरएफ फ्रेंड्स लिखा हुआ होगा ताकि आपदाओं के समय स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी रहे। आने वाले दिनों में यह वालंटियर्स एनडीआरएफ की तरफ से चलाए जा रहे जन जागरण कार्यक्रम का भी हिस्सा होंगे। यह तक की यह टीम आपदा से जुड़े जनजागरण अभियान का हिस्सेदारी निभाएगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो