scriptRobbery in Ghaziabad: गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह के आवास के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट, दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप | Robbery in Ghaziabad petrol pump worker daylight looted Rs 9.50 lakh near General VK Singh residence | Patrika News
गाज़ियाबाद

Robbery in Ghaziabad: गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह के आवास के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट, दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप

Robbery in Ghaziabad: गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 9.50 लाख रुपए की लूट की है। घटना केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के आवास के पास की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गाज़ियाबादMay 27, 2024 / 04:30 pm

Vishnu Bajpai

Robbery in Ghaziabad: गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह के आवास के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट, दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप

Robbery in Ghaziabad: गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह के आवास के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट, दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप

Robbery in Ghaziabad: गाजियाबाद में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी साढ़े नौ लाख रुपये की लूट हुई है। घटना केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के आवास के पास हुई। पंप कर्मी बैंक में नकदी जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में सोमवार दिन में दो बाइक सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। कर्मचारी के अनुसार बैग में 9.50 लाख रुपए थे, जिसे बदमाश लूटकर ले गए। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और चार टीमों का गठन किया गया है।

कविनगर क्षेत्र में है केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का आवास

कविनगर क्षेत्र की राजनगर सेक्टर 3 चौकी क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का आवास है। कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कैशियर किसी काम से राज नगर आया था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने बलपूर्वक पंप कर्मचारी से बैग लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः 4 जून को मोदी जी की, भाजपा की, एनडीए की विजय निश्चित है, कुशीनगर में विपक्षियों पर गरजे अमित शाह

घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि पीड़ित मयंक राजपूत के की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के अनावरण के लिए चार टीम लगा दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

गाजियाबाद पुलिस की चार टीमें कर रहीं मामले की जांच

उन्होंने बताया कि इस मामले में आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में गठित की गई चार टीम अलग-अलग इलाकों में बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक से भी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने कर्मचारियों को इतना कैश देकर अकेले क्यों भेजा था।

Hindi News/ Ghaziabad / Robbery in Ghaziabad: गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह के आवास के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट, दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो