scriptडेंगू पीड़ित महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा | Ruckus in ambe hospital of Ghaziabad after death of a dengue victim | Patrika News

डेंगू पीड़ित महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 06, 2017 11:53:58 am

Submitted by:

lokesh verma

साहिबाबाद के अंबे हॉस्पिटल की घटना: परिजनों का आरोप अस्पताल प्रबंधन ने 5 घंटे तक भी नहीं की एंबुलेंस की व्यवस्था

Ghaziabad
गाजियाबाद. साहिबाबाद इलाके की लाजपत नगर कॉलोनी स्थित अंबे हॉस्पिटल में गुरुवार देर रात एक 28 वर्षीय महिला की डेंगू के चलते मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्‍पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें
साध्वी प्राची के बयान पर देवबंदी उलेमाआें ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें
मुजफ्फरनगरः जंगल में दो शव मिलने से फैली सनसनी, घंटों तक सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

यह भी पढ़ें
मंत्री की रेड छापेमारी के बाद खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, आठ से अधिक माफिया वांटेड घोषित

जानकारी के अनुसार साहिबाबाद की बाबू जगजीवन राम कॉलोनी में रहने वाले अर्जुन की 28 वर्षीय पत्नी ज्योति की तबीयत गुरुवार की शाम 5 बजे अचानक खराब हो गई। इसके बाद उन्होंने ज्योति को उपचार के लिए स्थानीय अंबे हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि उसकी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं रात ज्योति की तबीयत लगभग एक बजे अचानक और भी ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन 5 घंटे तक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करवा सका। जिसके चलते ज्योति की अस्पताल में ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद साहिबाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराने में लगी रही। इस मामले में अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि उनकी एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर कहीं गई हुई थी।
बाद में परिजनों पुलिस से शिकायत करने से इनकार

हालांकि इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने मृतका के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया और डेड बॉडी को घर तक पहुंचा दिया। वहीं अब मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए वे अब अस्पताल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो