scriptहोंडा सिटी कार में सवार होकर जा रहे थे तीन लोग, तभी धूं-धूं कर चलने लगी गाड़ी, इसके बाद जो हुआ | running Honda city car burn in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

होंडा सिटी कार में सवार होकर जा रहे थे तीन लोग, तभी धूं-धूं कर चलने लगी गाड़ी, इसके बाद जो हुआ

होंडा सिटी कार में सवार होकर तीन लोग जा रहे थे दिल्ली की ओर
सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग और बन गया धधकता गोला
वक्त रहते कार सवारों ने गाड़ी से उतर कर बचाई जान

 

गाज़ियाबादMay 07, 2019 / 09:16 am

Iftekhar

burning honda city car

होंडा सिटी कार में सवार होकर जा रहे थे तीन लोग, तभी धूं-धूं कर चलने लगी गाड़ी, इसके बाद जो हुआ

गाजियाबाद. नेशनल हाई-वे 9 पर लाल कुआं के पास अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब सड़क पर चलती हुई एक लग्जरी कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि जैसे ही कार में आग लगनी शुरू हुई तो कार में बैठे लोगों ने आनन-फानन में कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। शुरुआत में सड़क पर निकल रहे अन्य लोगों और कार में सवार लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

एक लाख आम के पेड़ों वाले बाग में लगी भीषण आग, स्वाद हो सकता है खट्‌टा

हालांकि, इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को भी दी गई। लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग में कार शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

यह भी पढ़ें: पेप्सिको के लिए आई बुरी खबर, यूपी के इस शहर में कंपनी के विज्ञापन और होर्डिंग भी उखाड़ कर फेंके गए

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के नेशनल हाई-वे 9 पर लाल कुआं के पास एक होंडा सिटी कार दिल्ली की तरफ जा रही थी। अचानक ही कार में चलते हुए भीषण आग लग गई । जैसे ही कार चालक को इसका अंदेशा हुआ तो उन्होंने कार को एक किनारे लगाने का प्रयास किया और कार में बैठे सभी लोग आनन-फानन में कार के बाहर निकल गए, लेकिन देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया बताया जा रहा है। जिस वक्त कार में आग लगी थी । उस वक्त कार में 3 लोग सवार थे तीनों ने ही कार से कूद कर अपनी जान बचाई हालांकि शुरुआती दौर में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग का और विकराल रूप हो गया ।हालांकि स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई ।लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक होंडा सिटी कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। जिस वक्त कार में आग लग रही थी उस देर के लिए सड़क पर भी दोनों तरफ जाम लग गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो