गाज़ियाबाद

फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई के बाद दुकान छोड़कर फरार हो गए दुकानदार

होली पर मिलावटखोरी को देखते हुए चलाया जा रहा है अभियान
 

गाज़ियाबादFeb 28, 2018 / 04:51 pm

virendra sharma

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी कर मार्केट में बिक रही मिठाइयां और पनीर के सैंपल कलेक्ट किए है। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने दो दर्जन से भी ज्यादा दुकानों पर छापेमारी की है। फूड सेफ्टी विभाग की माने तो होली के त्यौहार पर मिलावटखोरों के सक्रिय होने की सूचना लगातार मिल रही है। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। जैसे ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम बाजार में पहुंची तो दुकानदारों में भगदड़ मच गई। मंगलवार देर शाम फूड सेफ्टी विभाग ने गाजियाबाद में पनीर की दुकानों पर छापा मारा। यहां से दर्जनों सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजे हैं। फूड सेफ्टी विभाग का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें
यहां सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेंगे

होली के त्यौहार पर मिलावटखोर मिठाईयों में मिलावट का रंग घोलने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं सफेद पनीर में मिलावट का काला जहर भी घोला जा रहा है। गाजियाबाद में पुराने बस अड्डे के पास सब्जी मंडी पर फूड और सेफ्टी विभाग ने दुकानों पर छापा मारा। यहां से लाखों रुपए कीमत का पनीर और मावा बरामद किया गया है। इसके नकली होने का शक है। हालांकि कुछ ही दुकानों और स्टोर से यह माल बरामद किया जा सका। क्योंकि फूड सेफ्टी विभाग के छापे से पहले ही कई दुकानदार और स्टोर कीपर अपना माल लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इनके अलावा अन्य दुकानों से फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। फूड और सेफ्टी विभाग का कहना है कि सीधे उत्तर प्रदेश सरकार से सूचना मिली थी कि नकली और मिलावटी मावा और पनीर सब्जी मंडी में मौजूद है।
यह भी पढ़ें
होली 2018: होली पर पुलिस करेगी फोटोग्राफी

इसी सूचना पर छापेमारी की गई। आपको यह बता दें कि गाजियाबाद की सब्जी मंडी में पानी और मावे की बड़ी सप्लाई होती है। यहीं से पूरे जिले में सप्लाई होती है। ऐसे में अगर यहां पर मावा या पनीर मिलावटी पाया जाता हैं तो बात चौकाने वाली होगी। हालांकि सैंपल रिपोर्ट के बाद ही सही तस्वीर साफ हो पाएगी। इससे पहले फूड और सेफ्टी विभाग ने अब तक लाखों रुपए की नकली मिठाई से ले कर मावा और पनीर नष्ट कर चुका हैै। फ़ूड सेफ्टी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान सैंपल लिए गए है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
देंखे वीडियो: आंसु गैस के गोले को देखकर पुलिस में मची भगदड़, नहीं चले पुलिस के हथियार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.