scriptगाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी समेत तीन बच्चाें की हत्या कर बनाया वीडियाे, फिर किया ये काम | Software engineer murder his wife and three children and make video | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी समेत तीन बच्चाें की हत्या कर बनाया वीडियाे, फिर किया ये काम

– आधी रात काे हत्या करके बनाया वीडियाे
– दाेपहर बाद हत्या का वीडियाे फैमिली ग्रुप पर डाला
– फाेन करके बाेला जा रहा हूं आत्महत्या करने
– गाजियाबाद पुलिस कर रही तलाश

गाज़ियाबादApr 21, 2019 / 10:35 pm

shivmani tyagi

ghaziabad news

murder

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंद्रापुरम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चाें की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात काे अंजाम देने के बाद हत्यारे पति ने वीडियाे बनाया और फिर इस वीडियाे काे फैमिली ग्रुप में पाेस्ट कर पत्नी की भाई काे फाेन करके कहा कि वह भी आत्महत्या करने जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। माैके पर पहुंची पुलिस ने तीनाें बच्चाें और उनकी मां के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसपी गाजियाबाद उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में और जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि हत्याराेपी पति नशे का आदि था। इसने पहले पत्नी काे नशीली गाेलिया खिलाई और फिर इस वारदात काे अंजाम दिया। आशंका जताई जा रही है किसी बात काे लेकर परिवार में विवाद हुआ और फिर हत्याराेपी पति ने इस वारदात काे अंजाम दे डाला। पुलिस हत्याराेपी पति की तलाश कर रही है। घटना के बाद से आराेपी का माेबाइल फाेन बंद है जिसका काेई पता नहीं चल रहा है।
ऐसे हुई पूरी घटना

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में थाना इंदिरापुरम इलाके में स्थित ज्ञान खंड 4 कॉलोनी में बने एक अपार्टमेंट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं पत्नी और बच्चाें की वीडियो भी बनाई। बाद में इस वीडजियाे काे फैमिली ग्रुप में डालते हुए हत्याराेपी पति ने पत्नी के भाई काे फाेन करके कहा कि वह भी आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल बंद आ रहा है।
घटना शनिवार देर रात की है, लेकिन इसका पता पड़ोसियों को रविवार की शाम उस वक्त पता चला जब अपनी पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या का वीडियाे हत्याराेपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फैमिली ग्रुप पर डाला। जिसके बाद इसकी सूचना 100 नंबर पर स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर देखा तो फ्लैट के अंदर एक महिला और तीन बच्चों की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। यह खबर इलाके के लोगों को मिली तो लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने तीनों बच्चों और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हत्याराेपी की तलाश की लेकिन उसका काेई पता नहीं चल सका। बड़ा सवाल यह है कि, आखिर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने तीनों बच्चों और पत्नी को किस कारण से मौत के घाट उतारा है ? इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है।

देर रात तक मिली जानकारी के अऩुसार गाज़ियाबाद के थाना इंदुपराम के ज्ञानखण्ड 4 के फ्लैट नंबर sf175बी में सुमित कुमार पत्नी आशु बाला 32 ओर परमेश 5 आकृति ओर आरव 4 के साथ रहते थे। सुमित सॉफ्टवेयर इंजिनियर बताया जा रहा है कि जबकि इसकी पत्नी एक प्राईवेट स्कूल में टीचर थी। देर रात पति-पत्नी में कुछ झगड़ा हुआ और उसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमित करीब 3:00 बजे हत्या कर कर फरार हाे गया। सुमित ने ही रविवार शाम करीब 6:00 बजे हत्या की वीडियाे फैमिली ग्रुप पर डाली। इसके बाद पुलिस काे इस घटना का पता चला।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लाेक कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस को 100 नंबर पर सूचना मिली थी कि ज्ञान खंड 4 में रहने वाले सुमित नाम का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया है और सने खुद ने भी अपनी आत्महत्या किए जाने की बात कही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक यह साफ नहीं हो पाई है कि आखिर सुमित ने इतना बड़ा कदम किस लिए उठाया है। फिलहाल सुमित भी फरार है और जिसकी तलाश की जा रही है। फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्हाेंने यह भी बताया कि, पुलिस अभी कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Ghaziabad / गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी समेत तीन बच्चाें की हत्या कर बनाया वीडियाे, फिर किया ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो