गाज़ियाबाद

किसानों के साथ आए सपा के पूर्व मंत्री ने किया शुगर मिल का घेराव, सरकार को दी ये बड़ी चेतावनी

शुगर मिल का घेराव करते हुए किसानों से सरकार से की यह मांग

गाज़ियाबादJul 31, 2018 / 06:04 pm

Nitin Sharma

किसानों के साथ आए सपा के पूर्व मंत्री ने किया शुगर मिल का घेराव, सरकार को दी ये बड़ी चेतावनी

हापुड़।उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र स्थित शुगर मिल पर मंगलवार को हजारों किसान सपा के पूर्व मंत्री के साथ पहुंचे।यहां किसानों ने धरना देने के साथ ही भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। नाराजगी जताते हुए इस सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।वहीं किसानों के साथ पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री ने मौके पर पहुंची एसडीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।इसके साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार पर सपा के पूर्व मंत्री मदन चौहान ने निशाना साधा।प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की मांग पूरी न होने पर संसद के घेराव व उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-सपा के पूर्व मंत्री सहित किसानों ने किया शुगर मिल का घेराव

वादे से मुकर रही सरकार, किसानों का मिल पर बकाया है 275 करोड़

हापुड़ के गन्ना किसानों का शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान और बढ़ी बिजली दरों को लेकर पूर्व सपा मंत्री मदन चौहान ने हजारों किसानों के साथ मंगलवार को धरना देकर किसानों की आवाज उठाई।इस दौरान पूर्व मंत्री मदन चौहान ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है।हापुड के किसानों का सिंभावली शुगर मिल पर 275 करोड़ रुपये बकाया है।वहीं बिजली की बढ़ी दरों ने किसानों की कमर तोड़ दी है।पूर्व मंत्री अपने क्षेत्र की स्थानीय सीवर की समस्या को भी लोगों के सामने रखा।

यह भी पढ़ें

खेत में घुसे आवारा पशु तो युवक ने उठार्इ बंदूक आैर किसान को दे दी ये खौफनाक सजा

नहीं मानी मांग तो दे दी ये चेतावनी

हजारों किसानों के साथ शुगर मिल का घेराव करने पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री मदन चौहान ने जमकर योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला। इस दौरान उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी सरकार भी बताया। साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधते चेतावनी दी कि अगर सरकार किसानों की मांगे नही मानेंगी। तो हम संसद का घेराव व उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे ।

Home / Ghaziabad / किसानों के साथ आए सपा के पूर्व मंत्री ने किया शुगर मिल का घेराव, सरकार को दी ये बड़ी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.