scriptSwine Flu: यूपी के इस जिले में स्‍वाइन फ्लू से हुई पहली मौत, अलर्ट जारी | swine flu case found in ghaziabad modinagar | Patrika News
गाज़ियाबाद

Swine Flu: यूपी के इस जिले में स्‍वाइन फ्लू से हुई पहली मौत, अलर्ट जारी

खास बातें-

मोदीनगर के खिंदौड़ा गांव निवासी महिला को हुआ था बुखार
मेरठ के निजी अस्पताल में ले गए थे परिजन
जिला मलेरिया नियंत्रण विभाग को दिए गए जांच के आदेश

गाज़ियाबादAug 24, 2019 / 01:36 pm

sharad asthana

मौसम में बदलाव से बढ़े सर्दी, खांसी, गले में खराश व बुखार के मरीज
गाजियाबाद। जनपद में इस मौसम में स्‍वाइन फ्लू ( H1N1 ) की दस्‍तक से खतरे की घंटी बज गई है। मोदीनगर की महिला की स्‍वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने आया है। यह इस सीजन में स्‍वाइन फ्लू से पहली मौत है। जानकारी मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मच गया। मौत के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट हो गया है।
दिल्‍ली ले जाते समय हुई मौत

बताया जा रहा है कि मोदीनगर के खिंदौड़ा गांव निवासी महिला हमीदा को चार दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद परिजन उसे मेरठ के निजी अस्पताल में ले गए थे। वहां उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। गुरुवार शाम को उसको हायर सेंटर के रेफर कर दिया गया। परिजन जब उसे दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे तो उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में डीएमओ जीके मिश्रा का कहना है क‍ि हमीदा की जानकारी मेरठ से मंगाई गई है। उसके परजिनों को एंटी स्‍वाइन फ्लू वैक्‍सीन भी दी गई है। वहीं, सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि जिला मलेरिया नियंत्रण विभाग को जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

सिपाही ने कहा- बूढ़ी मां को मेरी जरूरत है, और यूपी पुलिस को साढ़े चार लाख रुपये देकर छोड़ दी नौकरी

ये हैं लक्षण

– सर्दी, बुखार और बदन दर्द

– नाक से पानी बहना, बंद होना

– गले में खरास और दर्द होना

– जल्‍दी थक जाना

– पेट दर्द और लूज मोशन लगना
ऐसे बचें

– संक्रमित व्‍यक्ति के पस जाने से बचें

– हाथों को अच्‍छी तरह साबुन से धोएं

– भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें

– शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें
– मास्‍क का प्रयोग करें

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Ghaziabad / Swine Flu: यूपी के इस जिले में स्‍वाइन फ्लू से हुई पहली मौत, अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो