scriptसीएम योगी का मेगा रोड शो, आज इन रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही | Traffic diversion route plan for CM Yogi's roadshow | Patrika News

सीएम योगी का मेगा रोड शो, आज इन रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 25, 2021 08:02:04 am

Submitted by:

Nitish Pandey

अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं या फिर किसी काम से जाने वाले हैं और जाम से बचना चाहते है तो यातायात पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी को फ़ॉलो करें

traffic.jpg
जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे। इस दौरान वो यहां कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। सीएम के रोड शो की वजह से शहर के कई रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी। इसके लिए एसपी ट्रैफिक ने एक एडवाइडरी भी जारी की है। जिसके मुताबिक सुबह सात बजे से लेकर रात 10 बजे तक अलग-अलग रास्तों को बंद कर ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें

सिपाही ने एसपी ऑफिस में सिंदूर से भरी गर्लफ्रेंड की मांग, तीन महीने पहले हुई थी पहली मुलाकात

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गाजियाबाद यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि आज शनिवार को भाजपा के जन विश्वास यात्रा में सीएम योगी आ रहे है। उनके अलावा भी इस रोड शो में कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। सीए के आगमन से शहर में भीडभाड रहेगी। लिहाजा जाम के झाम से बचने के लिए यातयात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
घर से निकलने से पहले जरुर देखें रुट चार्ट
अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं या फिर किसी काम से जाने वाले हैं और जाम से बचना चाहते है तो यातायात पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी को फ़ॉलो करें, ताकि होने वाली असुविधा से बचें। यातायात पुलिस ने आम जनमानस की समस्या को देखते हुए कई रूट डायवर्ट किये है। लिहाजा घर से निकलने से पहले इस चार्ट को जरुर देखें, वरना आप घंटों जाम में फंस सकते हैं।
https://twitter.com/hashtag/TrafficUpdateGhaziabad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर नोएडा में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर लगी रोक, 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू

सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक रहेगा डायवर्जन
अगर आप यातायात पुलिस की ओर जारी किए गए रोड को छोड़ किसी दूसरे रास्तों का सहारा लेते हैं तो आपको जाम से छुटकारा मिल सकता है। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो