scriptBIG NEWS: यूपी रोडवेज ने दिवाली पर दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, यूपी के 25 शहरों में चलेगी अतिरिक्त बसें | up roadways additional buses of will run on diwali festival | Patrika News
गाज़ियाबाद

BIG NEWS: यूपी रोडवेज ने दिवाली पर दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, यूपी के 25 शहरों में चलेगी अतिरिक्त बसें

Highlights
. यूपी रोडवेज की चलेगी अतिरिक्त बसें. यूपी के 25 शहरों के लिए चलेगी बसें. लोकल रूट पर ट्रिप की संख्या बढ़ाई जाएंगी
 

गाज़ियाबादOct 07, 2019 / 12:50 pm

virendra sharma

up.jpg
गाजियाबाद. दिवाली पर यात्रियों को बसोंं में सफर के लिए दिक्कतें नहीं उठानी होगी। फेस्टिव सीजन को देखते हुए यूपी रोडवेज (UP ROADWAYS) ने गाजियाबाद रीजन से 200 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। अधिकारियों का कहना है कि फेस्टिव सीजन में घर जाने वालों की भीड़ अधिक होती है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए बस चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: दिवाली से पहले योगी सरकार ने लाखों लोगों को दिया बड़ा तोहफा, घर के सपना हुआ पूरा

गाजियाबाद रीजन के आरएम एके सिंह ने बताया कि बसों का संचालन 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा। यूपी रोडवेज मुख्यालय से बस चलाने की अनुमति मिल गई है। अक्टूबर माह में 27 की दिवाली है। 28 का गोवर्धन, 29 का भैया दूज, और 2 नवंबर की छठ है। त्यौहारों पर घर आने जानेे वालोंं की भीड़ होती है। जिसे लेकर यूपी रोडवेज ने 10 दिनों तक स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है।
आरएम एके सिंह ने बताया कि हापुड़, गाजियाबाद के कौशांबी, साहिबाबाद, लोनी, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंद्राबाद डिपो से इन बसों का संचालन होगा। जरूरत के हिसाब लंबी दूरी के लिए चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद रीजन से 200 अतिरिक्त बसें दिल्ली से देहरादून, हरिद्धार, रुड़की, सहारनुपर, देहरादून, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, अलीगढ़ समेत 25 शहरों के लिए चलेगी।

Home / Ghaziabad / BIG NEWS: यूपी रोडवेज ने दिवाली पर दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, यूपी के 25 शहरों में चलेगी अतिरिक्त बसें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो