scriptमुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के चुनाव लडऩे पर संकट, आज हो सकता है फैसला | Crisis on Mukhtar Ansari's brother Afzal contesting elections, decision may be taken today | Patrika News
गाजीपुर

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के चुनाव लडऩे पर संकट, आज हो सकता है फैसला

यूपी के गाजीपुर से सपा प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी के चार गैंगस्टर मामले में चार साल की कैद और जुर्माने के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अगर फैसला उनके पक्ष में आया तो वह चुनाव लड़ सकते हैं, वरना उनके चुनाव पर संकट खड़ा हो सकता है।

गाजीपुरMay 20, 2024 / 09:56 am

Krishna Rai

afzal ansari
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। गैंगस्टर क मामले में उन्हें चार साल की कैद और एक लाख रूपए जुमार्ना लगा है। इस मामले की सजा को रद्द करने के लिए अफजाल ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है। वहीं इसी मामले में सजा बढ़ाने के लिए सरकार और कृष्णानंद राय के परिजनों ने भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटख्टाया है। इन सभी मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट एक साथ कर रहा है। मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार सिंह की अदालत कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इन सभी मामलों का निस्तारण 30 जून के भीतर ही करना है।
गैंगस्टर मामले में यदि फैसला अफजाल के खिलाफ हुआ तो उनकी मुश्किल बढ़ सकती है, और चुनाव लडऩे पर भी संकट खड़ा हो सकता है।

Hindi News/ Ghazipur / मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के चुनाव लडऩे पर संकट, आज हो सकता है फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो