scriptलॉकडाउन से परेशान किसान ने खेतों में खड़ी फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर, वीडियो में सुनें किसान की आपबीती | ghazipur farmer destroys his crop due to lockdown | Patrika News
गाजीपुर

लॉकडाउन से परेशान किसान ने खेतों में खड़ी फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर, वीडियो में सुनें किसान की आपबीती

– लॉकडाउन में नहीं मिले मूली के खरीदार तो खेत में ही चलवा दिया ट्रैक्टर- गाजीपुर के किसान ने तीन बीघे में करीब 80 हजार की लागत से उगाई थी मूली की फसल

गाजीपुरApr 28, 2020 / 03:14 pm

Hariom Dwivedi

लॉकडाउन से परेशान किसान ने खेतों में खड़ी फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर

गाजीपुर के भांवरकोल ब्लॉक के रानीपुर गांव निवासी किसान तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू ने पूरी फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया

गाजीपुर. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से किसानों के बेबसी की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है गाजीपुर के एक किसान की, जिसने बिक्री नहीं होने पर तीन बीघे में हजारों की लागत से उगाई मूली की फसल को खुद ही बर्बाद कर दिया है। जनपद के भांवरकोल ब्लॉक के रानीपुर गांव निवासी किसान तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू ने पूरी फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया। लॉकडाउन के डाउन के चलते गाजीपुर, बक्सर, आजमगढ़, मऊ और बलिया समेत आसपास के सभी सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। नावों का परिचालन भी बंद है। जिसके चलते किसानों की मूली की खेप आसपास के जिलों में भेजना मुश्किल हो रहा है।
किसान तौफीक अहमद ने बताया कि उन्होंने दो अलग-अलग खेतों में करीब 3 बीघा मूली उगाई थी। इसमें करीब 80 से 85 हज़ार रुपए की लागत आई थी। फसल अच्छी थी। उम्मीद थी कि इस बार 2 से 3 लाख लाख का मुनाफा होगा, पर लॉकडाउन ने सब बर्बाद कर दिया। तौफीक ने बताया कि एक खेत में खड़ी मूली की फसल वह पहले ही बर्बाद करा चुके हैं, दूसरा आज करा दिया।
खेत में खड़ी मूली की फसल जुताने वाले किसान तौफीक अहमद ने कहा कि लॉकडाउन के चलते में कोई एक रुपए प्रति किलो के भाव से भी मूली लेने को तैयार नहीं है। अब खेत को दूसरी फसल की जोत के लिए भी तैयार करना है। उन्होंने बताया, क्या करें, बिक ही नहीं रहा। बक्सर बिहार सब बंद है। खेत में खड़े-खड़े फसल खराब हो रही है। बीते 20 दिनों से बेचने का प्रयार करें। अब और इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि अगली फसल बोने के लिए खेत भी खाली करना है। मजबूरी में फसल पर ट्रैक्टर चलवाना पड़ा है।
जिलाधिकारी बोले
जनपद में किसानों के लिए एफपीओ बने हैं। किसानों से फिर कहेंगे कि वे एफपीओ के माध्यम से अपनी फसलों को बेचें। कोई दिक्कत आए तो कंट्रोल रूम या हमसे संपर्क करें।- ओमप्रकाश आर्य, जिलाधिकारी गाजीपुर

Home / Ghazipur / लॉकडाउन से परेशान किसान ने खेतों में खड़ी फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर, वीडियो में सुनें किसान की आपबीती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो