scriptदेश के इस लाल ने किया भारत का नाम रोशन, कनाडा के रोनाल्ड फ्रांसिस के रिकार्ड को तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम | Hari Om of Ghazipur recorded in the Guinness Book of World Records | Patrika News
गाजीपुर

देश के इस लाल ने किया भारत का नाम रोशन, कनाडा के रोनाल्ड फ्रांसिस के रिकार्ड को तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

77 घंटे 1 मिनट और 16 सेकंड तक ड्राइंग कैरिकेचर बनाकर पिछला रिकार्ड ध्वस्त किया और भारत का नाम पुरे विश्व मे रोशन कर दिया

गाजीपुरSep 24, 2018 / 05:27 pm

Ashish Shukla

up news

देश के बेटे ने किया भारत का नाम रोशन, कनाडा के रोनाल्ड फ्रांसिस के रिकार्ड को तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

गाजीपुर. दुनियां के सबसे प्रतिष्ठित गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में किसी का नाम दर्ज हो इससे बड़ी खुशी की बात भला क्या हो सकती है। ऐसी ही खुशी गाजीपुर जिले को दिया है हरिओम ने मैराथन ड्राइंग कैरीकेचर में हरिओम ने कनाडा के रोनाल्ड फ्रांसिस हैबरलिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने हुए यह प्रसिद्दि अपने नाम कर लिया। जिसके बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
बतादें कि मैराथन ड्राइंग कैरीकेचर रोनाल्ड का रिकॉर्ड 61 मिनट 55 सेकंड का था जिसे तोड़ते हुए हरिओम ने लगातार 77 घंटे 1 मिनट और 16 सेकंड तक ड्राइंग कैरिकेचर बनाकर पिछला रिकार्ड ध्वस्त किया और भारत का नाम पुरे विश्व मे रोशन कर दिया।
क्या है ड्राइंग कैरीकेचर

ड्राइंग कैरीकेचर एक ऐसी विधा है जिसमे किसी व्यक्ति को सामने बैठाकर उसके फेस को डिस्ट्रॉय करके बनाना होता है और इस तरह से बनाना होता है कि उसका डिस्ट्रॉय होने के बाद भी उसका चेहरा पहचान में आये अन्यथा कैरिकेचर का कोई मतलब नही है। अब हरिओम का सपना फोरेंसिक स्केच बनाकर इसमें अपना करियर बनाना है ताकि वो अपराधियों को पकड़ने में अपना सहयोग दे सकें और देश सेवा कर सकें।
बनारस के क्विंस कालेज में हई थी परीक्षा

बतादें कि 8 नवंबर 2017 को शाम 5 बजे से हरिओम की ये कठिन परीक्षा वाराणसी के राजकीय क्वीन्स कॉलेज में शुरू हुई और 11 नवंबर 2017 तक मैराथन चली। जिसमें हरिओम ने कुल 77 घण्टे 1 मिनट और 16 सेकंड तक कैरीकेचर बनाया और पिछले वर्ड रिकॉर्ड को 15 घंटे ज्यादा समय से तोड़ दिया। इस प्रतियोगिता में पुलिस व चिकित्सा के अतिरिक्त 62 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगी थी।19 सितंबर 2018 को हरिओम को ई मेल के जरिये सूचना मिली कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। हरिओम बताते हैं कि ड्राइंग में कैरिकेचर बेहद कठिन है जिसमे मैथ की तरह ट्रिक लगाना पड़ता है। कैरिकेचर को हिंदी में व्यंग्य चित्र भी कहा जाता है जिसे देखकर ठहाके लगाये जा सकें।हरिओम के पिता रमेश बताते हैं कि मुझे गर्व है की मेरे परिवार में कोई ऐसा बच्चा है जिसकी वजह से मेरे देश का नाम पूरी दुनियां में फैल सका। हरिओम की माँ बताती हैं कि बचपन मे ही इसने कॉपी पेंसिल पकड़ते ही एक चींटी का चित्र हूबहू बनाया तबसे ही हमने भी इसे इसी क्षेत्र में प्रेरित किया।

Home / Ghazipur / देश के इस लाल ने किया भारत का नाम रोशन, कनाडा के रोनाल्ड फ्रांसिस के रिकार्ड को तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो