scriptलोकसभा चुनाव में गाजीपुर से मनोज सिन्हा एक बार फिर बीजेपी से होंगे प्रत्याशी, टिकट मिलते ही किया यह दावा | Manoj Sinha will fight from Ghazipur Loksabha seat | Patrika News
गाजीपुर

लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से मनोज सिन्हा एक बार फिर बीजेपी से होंगे प्रत्याशी, टिकट मिलते ही किया यह दावा

कहा- पिछले पांच सालों में जितना काम हुआ है उतना काम 15-20 साल की सरकारों ने नहीं किया।

गाजीपुरMar 26, 2019 / 10:58 pm

Akhilesh Tripathi

Manoj sinha

मनोज सिन्हा

गाजीपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की नौवीं सूची में गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है। मनोज सिन्हा ने टिकट मिलने के बाद सबसे पहले बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि पांच साल में गाजीपुर को विकास का एक नया आयाम देने की कोशिश की है, राजनीति हमारे लिये सेवा का माध्यम है। गाजीपुर के लिये ये एक पड़ाव है और अभी एक लंबा सफर गाजीपुर को तय करना है।
मनोज सिन्हा मंगलवार को घोषी संसदीय क्षेत्र से विजय संकल्प सभा करके गाजीपुर पहुंचने के बाद कहा कि मैं मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि मतदान किस मुद्दे पर करना है वो तय करें। मेरी समझ से नेतृत्व और परफॉरमेंस यही दो मुद्दे हैं और यदि इन दोनों मुद्दों पर जनता वोट करेगी तो देश से वंशवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद की राजनीति समाप्त हो जायेगी। उन्होेंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो हमारे पास नरेंद्र मोदी जी का जो नेतृत्व है वो किसी के पास नहीं है और परफॉरमेंस की बात करें तो पिछले पांच सालों में जितना काम हुआ है उतना काम 15-20 साल की सरकारों ने नहीं किया।
BY- ALOK TRIPATHI

Home / Ghazipur / लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से मनोज सिन्हा एक बार फिर बीजेपी से होंगे प्रत्याशी, टिकट मिलते ही किया यह दावा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो