गाजीपुर

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत को पप्पू यादव ने बताया सांस्थानिक हत्या

Mukhtar Ansari Death:बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत फिर बिगड़ गई। उसे जेल से एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई है।

गाजीपुरMar 28, 2024 / 11:35 pm

Aman Kumar Pandey

pappu yadav and Mukhtar Ansari


बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत वृहस्पतिवार शाम अचानक फिर बिगड़ गई। जहां से उसे आनन फानन में एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर में मुख्तार की मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद बांद जेल से लेकर मेडिकल कालेज तक कई जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई। जिले के डीएम और एसपी सहित कई बड़े अफसर वहां मौजूद रहे।
पप्पू यादव ने कहा मुख्तार की हुई हत्या
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या कानूनून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।
https://twitter.com/pappuyadavjapl/status/1773401924160700784?ref_src=twsrc%5Etfw
अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे कोई अपराधी कहे, माफिया कहे या बाहुबली कहे। यहाँ की अवाम आपको मऊ, गाजीपुर और पूरे पूर्वांचल में दलित-पिछड़े-अल्पसंख्यकों के रक्षक के रूप में याद रखेगी।

संबंधित विषय:

Home / Ghazipur / Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत को पप्पू यादव ने बताया सांस्थानिक हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.