scriptछह माह की योगी सरकार: बिजली के लिए हाहाकार | UP Government Six Month power supply very critical condition | Patrika News
गाजीपुर

छह माह की योगी सरकार: बिजली के लिए हाहाकार

शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बिजली की भारी कटौती 

गाजीपुरSep 18, 2017 / 09:18 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

UP Government Six Month

गाजीपुर जिले में बिजली की परेशानी

गाजीपुर. प्रदेश सरकार ने पावर फॉर आल योजना को लागू करते हुए सभी जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया था। पर गाजीपुर जिले के हाल ये है कि

यहां पिछले कुछ हफ्तों हालत ये है कि शहरी क्षेत्र में भी तकरीबन 8 घंटे से अधिक बिजली की सप्लाई बाधित है। इसे लेकर जनमानस में बढ़ते आक्रोश का संज्ञान लेते हुए पिछले दिनों जनपद के सांसद ने मंच से एलान किया की शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी और इस बाबत प्रदेश सरकार से आश्वासन मिलने की बात भी कही थी। सांसद के एलान के बाद लोगों को लगा कि अब ये बदहाली दूर हो सकेगी। पर सांसद के ऐलान के 24 घंटे के भीतर ही इतनी भयंकर बिजली कटौती हुई की पूरा शहर ब्लैकऑउट सा हो गया । इस हाल में कहीं बच्चो की पढाई बाधित हो रही तो कही रात भर लोगों नींद हराम रही। पर इस बिजली की किल्लत ने यह भी साबित कर दिया की गाजीपुर से सांसद और रेल राज्यमंत्री के दावों की हकीकत क्या है।
पत्रिका संवाददाता ने जब बिजली के बदहाल व्यवस्था की पड़ताल की तो उमस भरी गर्मी और बंद पड़े पंखे के नीचे किताबों से जूझते बच्चे प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली देने के दावों की जमीनी हकीकत बयां करने के लिए काफी थे। संजय अपने बच्चों के साथ दोपहर में अपने बरामदें में बैठने को मजबूर दिखे। बच्चे अपने अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर परेशान थे। पर बिजली परेशानी बढ़ाये ही जा रही।
कुछ दिन पहले जिले के दौरे पर पहुंचे गाजीपुर के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक व मनोज सिन्हा ने दावा किया था कि गाजीपुर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इतना ही नहीं इनका कहना को यह भी था कि इस बाबत राज्य के विद्युत मंत्री से आश्वासन भी मिला है।पर ऐसे आश्वासन का जनता को क्या फायदा जो पूरा न किया जा सके।
आश्वासन और वादों के बीच गाजीपुर की जनता को कितने घंटे बिजली मयस्सर होगी यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है। जहां एक तरफ राज्य सरकार के गढ्ढा मुक्त सड़कों के अभियान की पहले ही खासी किरकिरी हो चुकी है ऐसे में पॉवर फॉर ऑल जैसे योजनाओँ को लागू करने की राह में कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। आगे चाहे जो हो पर छह माही की योगी सरकार में बिलजी सप्लाई ने जनता को काफी दर्द दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो