scriptकांग्रेस इस पूर्व जिलाधिकारी को दे सकती है लोकसभा चुनाव का टिकट, बसपा से लड़ चुका है चुनाव | Congress may announce Gonda former DM as Lok sabha 2019 candidate | Patrika News
गोंडा

कांग्रेस इस पूर्व जिलाधिकारी को दे सकती है लोकसभा चुनाव का टिकट, बसपा से लड़ चुका है चुनाव

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस 2019 चुनाव में 2009 की तरह गोण्डा लोकसभा शीट से पैराशूट प्रत्याशी उतराने की तैयारी कर रही है.

गोंडाDec 19, 2018 / 10:30 pm

Abhishek Gupta

congress

congress

गोण्डा. देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस 2019 चुनाव में 2009 की तरह गोण्डा लोकसभा शीट से पैराशूट प्रत्याशी उतराने की तैयारी कर रही है, जिसके सुगबुगाहत से जिले में विरोध होना शुरू हो गया है। हालांकि जिले के कांग्रेसियों की यह आदत पुरानी है। 2009 में गोण्डा से जब बेनी वर्मा के चुनाव लड़ने की बात शुरू हुई तो उस समय यहां के जिलाध्यक्ष विजय कृष्ण पांडे थे। उस समय प्रियंका गांधी को गोण्डा से चुनाव लड़ाने की बात व मांग की जाने लगी। जिससे बेनी वर्मा चुनाव न लड़े, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोण्डा लोक सभा काेउतरौला, गौरा, मेहनौन, मनकापुर, गोण्डा कुर्मी बाहुल्य विधान सभाओं के कुर्मियों का आधे से अधिक ही नहीं बल्कि 80 से 90 प्रतिशत वोट मिलने से बेनी वर्मा जीते। बेनी वर्मा भले ही बाहरी रहे, लेकिन मंत्री होने के बावजूद गोण्डा भ्रमण पर रहते थे। लेकिन 2014 में भाजपा लहर के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
ये भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामे के बीच पेश हुआ 8500 करोड़ का अनुपूरक बजट, पहली बार विधानसभा में सीएम योगी ने की यह धमाकेदार घोषणा

इस बार पुनः स्थानीय प्रत्याशी को तरजीह देने के बजाय एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान पैराशूट कैंडिडेट्स को चुनाव में उतारने की तैयारियां कर ही है, जो जिले में सुर्ख़ियों में है। गोंडा लोकसभा क्षेत्र से इस बार गोण्डा के पूर्व जिलाधिकारी राम बहादुर कांग्रेस के टिकट पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों से वह लगातार गोंडा लोकसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क में लगे हुए हैं और लोगों को जानकारी दे भी रहे है कि उनका टिकट कांग्रेस से फाइनल हो रहा है। वह लोगों से राय भी ले रहे हैं कि गोण्डा से चुनाव लड़ना कैसा रहेगा। यही नहीं उन्होंने अपने सहयोगी द्वारा खड़ी कि गयी एक राजनैतिक पार्टी की पत्रकार वार्ता भी कराई जिसके द्वारा कहा भी गया कि यहां के पूर्व जिलाधिकारी राम बहादुर को पार्टी यहां से प्रत्याशी बना सकती है। यह अलग बात है कि राम बहादुर पूर्व जिलाधिकारी बसपा से 2017 में विधानसभा चुनाव मोहनलाल गंज लखनऊ से लड़ चुके हैं, जहां बेहद कम अंतर से वह हार गए थे।
सूत्रों की मानें तो बसपा से कांग्रेस में गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी के वह करीबी और खास सिपहसलार हैं। जब बसपा छोड़ सिद्दीकी कांग्रेस में गए तो राम बहादुर भी बसपा को बाय-बाय कर कांग्रेस में पहुँच गए।
तब स्थित दूसरी और अब दूसरी है-

गोंडा में 2009 लोकसभा का चुनाव जीत चुके बेनी प्रसाद वर्मा 11.7% वोट पाकर पराजित हुए। जबकि बसपा से उतरे अकबर अहमद डंपी 13.3% वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। 2009 में गोंडा लोकसभा क्षेत्र से बेनी प्रसाद वर्मा चुनाव जीते थे, तब उन पर भी बाहरी कैंडिडेट का ठप्पा लगा था, लेकिन लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए उन्होंने किराए का आवास लिया, जिसे खरीदने का प्रचार किया गया था। बाद में यह पोल भी खुल गई थी। इस तरह कई योजनाओं का गोंडा में शिलान्यास भी किया, लेकिन बाद में पता चला ऐसी कोई योजना ही नहीं शुरू हुई। बहरहाल, इसका खामियाजा उन्हें 2014 बीजेपी से बुरी तरह हार से भुगतना पड़ा।
Ram Bahadur
Ram Bahadur IMAGE CREDIT: Patrika

Home / Gonda / कांग्रेस इस पूर्व जिलाधिकारी को दे सकती है लोकसभा चुनाव का टिकट, बसपा से लड़ चुका है चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो