scriptप्रत्येक रक्तदान जीवन का उपहार है- गोण्डा डीएम जेबी सिंह | Gonda DM JB Singh encourages blood donation hindi news | Patrika News

प्रत्येक रक्तदान जीवन का उपहार है- गोण्डा डीएम जेबी सिंह

locationगोंडाPublished: Sep 01, 2017 04:52:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

लायन्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का डीएम ने किया शुभारम्भ.

Blood Donation

Blood Donation

गोण्‍डा. रक्त दान करें, जीवन दान करें। प्रत्येक रक्तदान जीवन का उपहार है। रक्तदान कर किसी व्यक्ति को जीवन का उपहार दिया जा सकता है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है। गर्भवती माताओं एवं अन्य गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों हीमोफीलिया, थैलीसीमिया जैसे रोग से ग्रसित बच्चों को रक्तदान के माध्यम से नवजीवन दिया जा सकता है। रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है, क्योकि इससे लोगों को जीवन दान मिलता है। सम्भ्रान्त जनों को इस पुनीत कार्य में बढ़कर भागीदारी करनी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मदद मिल सके और उनका जीवन बचाया जा सके। यह बातें जिलाधिकारी जेबी सिंह ने जिला अस्पताल में लायनस क्लब गोण्डा के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के उपरान्त कहीं।
जिलाधिकारी ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के पश्चात रक्तदान शिविरों में लगातार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को लायन्स क्लब द्वारा जारी किए गए प्रशस्ति प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लायन्स क्लब द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इससे लोगों को जीवन मिलता है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस पवित्र कार्य में समाज के अन्य लोगों को आगे आना चाहिए जिससे जरूरमंदों की खून की कमी के कारण असमय मौत न हो। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से आत्मसंतोष और खुशी मिलती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्य में भागीदार बनें तो बेहतर होगा। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के उपरान्त डीएम ने ब्लड बैंक परिसर व जिला अस्पताल मुख्य द्वार के पास पौधारोपण कर स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, लान्यस क्लब कैबिनेट सचिव सुनील नेवटिया, नितिन सिन्हां कोषाध्यक्ष, दिलीप सिंह अध्यक्ष, मनीष दूबे सचिव, वीपी पासवान, ओमी सिन्धी, ब्लक बैंक इन्चार्ज डा0 विशाल श्रीवास्तव, पुनीत उपाध्याय, सतेन्द्र सिंह, लायन्स क्लब के सदस्यगण दिनेश मिश्रा, अनिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सरिता नेवटिया, कविता अग्रवाल, उर्मिला पासवान सहित अन्य रक्तदान कर्ता व अस्पताल के स्टाफ उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो