scriptबरसात के मौसम में कई तरह के संक्रमण का खतरा, घर में दस्तक देने लगती बीमारियां जाने इनके लक्षण व बचाव, क्या कहते विशेषज्ञ | Gonda During rainy season many Viral and bacterial desises seprade | Patrika News
गोंडा

बरसात के मौसम में कई तरह के संक्रमण का खतरा, घर में दस्तक देने लगती बीमारियां जाने इनके लक्षण व बचाव, क्या कहते विशेषज्ञ

गोंडा बरसात का मौसम आते कई तरह की बीमारियां के संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो जाता है। घर में बीमारियां दस्तक देने लगती हैं। ऐसे में कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

गोंडाJul 03, 2022 / 05:07 pm

Mahendra Tiwari

screenshot_20220703-170616_whatsapp.jpg
बरसात के मौसम में बैक्टीरियल व वायरल इनफेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। बीमारियां पांव पसारने लगती हैं। इस मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, इंसेफलाइटिस डिहाइड्रेशन यानी उल्टी दस्त से अधिकांश लोग पीड़ित हो जाते हैं। खास तौर से बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इन बीमारियों से हम अपना बचाव कैसे कर सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञों से बातचीत की गई। चिकित्सकों का मानना है कि बरसात के मौसम में हमारे घरों के आसपास थोड़ा बहुत पानी कहीं ना कहीं इकट्ठा होने लगता है। इस पानी में मच्छर के लारवा उत्पन्न होने लगते हैं। प्रयास यह करें कि अपने घरों के आसपास जल का जमाव ना होने दें। साथ ही साथ कूलर का पानी बदलते रहे। ताकि मच्छर के लारवा इसमें पनपने न पाए। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ डीके गुप्ता का कहना है कि पेट संबंधी अधिकांश बीमारियां दूषित जल पीने के कारण होती हैं। ऐसे में हमें शुद्ध जल पीना चाहिए। ज्यादा बेहतर यह होगा कि पानी को हम उबालकर पीने का प्रयास करें। यह बहुत ही फायदेमंद होगा। बरसात के मौसम में ताजा भोजन खाने के साथ-साथ जितनी भूख हो उससे थोड़ा कम ही भोजन करें। अपने घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बासी भोजन कतई ना करें प्रयास करें कि हल्का गुनगुना भोजन ही ग्रहण करें। इस मौसम में हमें बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। कारण बच्चे मिट्टी में खेलते हैं। जिससे तमाम बैक्टीरिया उनके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। जिससे उनके बीमार होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। बच्चों को रात्रि के समय मच्छरदानी के अंदर लेटने दें। इस मौसम में पसीना अधिक होता है। ऐसे में हमें डिहाइड्रेशन से बचने के लिए एक घंटे के अंतराल में पानी पीते रहे।

जाने डेंगू के प्रमुख लक्षण

तेज बुखार आना पूरे शरीर का मांस पेशियों में दर्द होना ठंड लगना थकान महसूस होना भूख ना लगना उल्टी होना त्वचा पर जगह-जगह लाल धब्बे होना, शरीर को आसानी से खुजलाने पर खरोच के निशान बन जाना। सर में अत्यधिक दर्द होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। इन लक्षणों के दिखाई देने पर तत्काल इसकी जांच कराएं।

Home / Gonda / बरसात के मौसम में कई तरह के संक्रमण का खतरा, घर में दस्तक देने लगती बीमारियां जाने इनके लक्षण व बचाव, क्या कहते विशेषज्ञ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो