scriptनगर परिषद चुनाव के लिए घमासान शुरू, प्रत्याशी के रूप में इनका का नाम आया आगे | gonda nagar nigam election 2017 latest update news in hindi | Patrika News
गोंडा

नगर परिषद चुनाव के लिए घमासान शुरू, प्रत्याशी के रूप में इनका का नाम आया आगे

नगर परिषद गोण्डा में कुल 27 वार्ड है जिसके आरक्षण की घोषणा होने से बहुतों के समीकरण ही नही बिगड़े बल्कि एक वर्ष की मेहनत बेकार हो गयी है।

गोंडाOct 24, 2017 / 11:40 am

आकांक्षा सिंह

election

गोण्डा. नगर परिषद गोण्डा में कुल 27 वार्ड है जिसके आरक्षण की घोषणा होने से बहुतों के समीकरण ही नही बिगड़े बल्कि एक वर्ष की मेहनत बेकार हो गयी है। जिससे सभासद के लिए लड़ने वाले अब जमीन और अपने करीबी को लड़ाने की तलाश में जुट गए हैं। मुख्यालय की नगर परिषद के पंतनगर-अनुसूचित जाति, पटेलनगर पश्चिमी-अनुसूचित, महरानीगंज-पिछड़ा वर्ग महिला, मकार्थीगंज-पिछड़ा वर्ग, बड़गाँव-अनारक्षित, सिविल लाइन तृतीय-महिला, साहबगंज- अनारक्षित, बलवंतपुरवा-महिला, शास्त्री नगर-अनारक्षित, सिविल लाइन प्रथम-अनारक्षित, इमामबाड़ा-अना रक्षित, महराजगंज -महिला, पटेलनगर पूर्वी-पिछड़ा वर्ग, रानीबाजार-अनारक्षित, छेदी पुरवा-अनारक्षित, आवास विकास द्वितीय-महिला, आवास विकास प्रथम-अनारक्षित, मो0राजा-महिला, सिविल लाइन द्वितीय-अनारक्षित, जिगरगंज-अनारक्षित, दयानंद नगर-पिछड़ा वर्ग महिला, सुभाष नगर-अनारक्षित, मेवातियान-पिछड़ा वर्ग, मालवीय नगर-अनारक्षित, राजेन्द्र नगर-अनारक्षित, राधा कुंड-पिछड़ा वर्ग महिला, अहिरान-पिछड़ा वर्ग आरक्षित किया गया है।

नगर परिषद गोण्डा ऐसी नगर पालिका है जो पिछले 10 वर्षों से फुटबॉल बना हुआ है। बताते चलें वर्ष 2017 के चुनाव में मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ सायं 8 बजे तक सब ठीक ठाक चला शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न की रिपोर्ट शासन को जाता रहा,लेकिन अचानक साइलेंट बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया जिससे पूरे पांच साल तक परिणाम की घोषणा नही हुई और प्रशासन के अधिकारी प्रशासक बन कर नगर पालिका का संचालन होता रहा। वर्ष 2012 में जब नगर पालिका का चुनाव हुआ तो निर्मल श्रीवास्तव चेयर मैन चुने गए नगर परिषद ने कार्य शुरू हुआ लेकिन बताया जाता है सपा सरकार में काबीना मंत्री और निर्मल श्रीवास्तव से छत्तीस का आंकड़ा होने के कारण बीते एक दो वर्षों अधिशाषी अधिकारी तास के पत्ते की तरह बदलते गए बताया गया कि बीते दो वर्षों में आधे दर्जन से अधिक अधिशाषी अधिकारियों आये और स्थानांतरित होते गए,और दो वर्ष पूरा होते होते आखिरकार चेयर मैन निर्मल श्रीवास्तव वित्तीय अनियमितता के आरोप में बर्खास्त कर दिए गए।

इस बार जब चुनाव की घोषडा हुई है तो सपा से पूर्व चेयर मैन कमरुद्दीन का प्रत्याशी, भाजपा से आधे दर्जन प्रत्याशी लोकदल से अनिता श्रीवास्तव, समाज सेवी रुचि मोदी का नाम अब तक चेयर मैन प्रत्याशी के रूप में नाम आ चुका है।

Home / Gonda / नगर परिषद चुनाव के लिए घमासान शुरू, प्रत्याशी के रूप में इनका का नाम आया आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो