गोंडा

Ministry of railway: बस थोड़ा इंतजार करिए, गोंडा से बनारस व प्रयागराज के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन

Ministry of railway बस थोड़ा इंतजार करिए गोंडा वासियों के लिए 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में राहत भरी खबर आई है। अब झिलाही से टिकरी रेलवे स्टेशन के बीच 10 किलोमीटर बाईपास लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने रेल मंत्रालय को डेढ़ करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए हैं।रेल का यह बाईपास बन जाने के बाद गोंडा से सीधे प्रयागराज व बनारस के लिए ट्रेन मिलने लगेगी।

गोंडाFeb 04, 2022 / 08:40 pm

Mahendra Tiwari

बताते चलें कि अभी तक ट्रेन गोंडा से चलकर मनिकापुर पहुंचने के बाद करीब 1 घंटे तक रुकती थी। इस दौरान ट्रेन का इंजन बदलकर दूसरे साइड में किया जाता था। जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत ही जल्द इससे निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
रेल प्रशासन जल्द ही इस बाईपास लाइन के लिए सर्वे कराने जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सर्वे का काम पूरा होते ही रेल ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके तहत झिलाही से टिकरी रेलवे स्टेशन के बीच 10 किलोमीटर का बाईपास रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। रेलवे का ट्रैक बन जाने से जिले की करीब 40 लाख आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अभी तक जनपद वासियों को अयोध्या प्रयागराज बनारस जाने के लिए मनिकापुर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी।
इससे अब निजात मिलेगा। गोंडा से प्रयागराज सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग जनपद वासी बीते कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं। वही झिलाही स्टेशन तक 10 किलोमीटर का बाईपास ट्रेन बनने से इस स्टेशन का भी महत्व बढ़ जाएगा। अभी तक यहां सिर्फ पैसेंजर ट्रेन ही रुकती थी। स्टेशन का महत्व बढ़ने से आसपास के गांव के लोगों को रोजगार ही मिलेंगे। यही नहीं आसपास के करीब 30 ग्राम सभाओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा वहीं रेलवे स्टेशन भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिशासी अभियंता निर्माण प्रकाश चंद ने बताया कि जल्द ही झिलाही से टिकरी रेलवे स्टेशन के बीच बाईपास लाइन का सर्वे कार्य पूरा कराया जाएगा। इसके बाद ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।

Home / Gonda / Ministry of railway: बस थोड़ा इंतजार करिए, गोंडा से बनारस व प्रयागराज के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.