गोंडा

UP Rains: बढ़ते तापमान के बीच यूपी में कल से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश, आंधी- तूफान की चेतावनी IMD अलर्ट

UP Rains: बढ़ते तापमान और हीट वेव के बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी में कल से मौसम बदलने की उम्मीद है। IMD ने इन जिलों में बारिश आंधी तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है।

गोंडाApr 25, 2024 / 08:04 pm

Mahendra Tiwari

सांकेतिक तस्वीर

UP Rains: यूपी में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। पश्चिमी यूपी के नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद सहित करीब 23 जिलों में आज आंधी- तूफान के साथ बारिश तथा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में तीन दिनों तक हीट बेब चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rains: मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, गाजियाबाद, पीलीभीत समेत कई जिलों में 26अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आंधी तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश होने के कारण तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। हालांकि पश्चिमी यूपी को छोड़कर बाकी जिलों में अभी तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। यूपी में अधिकतम तापमान रविवार को 43 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी यूपी का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर पर 43 डिग्री तक पहुंच गया। गुरुवार को तापमान यूपी के लगभग जिलों में 40 से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल तक एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यूपी के लगभग जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना

मेरठ , बुलन्दशहर , गौतमबुद्धनगर , गाजियाबाद , हापुड , बागपत , मुजफ्फरनगर , शामली , बिजनोर , रामपुर , अमरोहा , संभल , बदायूँ , पीलीभीत , शाहजहाँपुर , आगरा , फिरोजाबाद , मैनपुरी , मथुरा , अलीगढ , एटा , हाथरस , कासगंज , इटावा इन जिलों में बारिश की संभावना

संबंधित विषय:

Home / Gonda / UP Rains: बढ़ते तापमान के बीच यूपी में कल से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश, आंधी- तूफान की चेतावनी IMD अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.