scriptUPPSC RO ARO Exam: गोंडा के 27 परीक्षा केंद्रों पर 23232 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जान लें ये नियम | UPPSC RO ARO Exam 23232 candidates appear in exam at 27 examination centers Gonda | Patrika News
गोंडा

UPPSC RO ARO Exam: गोंडा के 27 परीक्षा केंद्रों पर 23232 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जान लें ये नियम

यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 11 फरवरी को इसकी परीक्षा होनी है। इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

गोंडाFeb 07, 2024 / 05:13 pm

Mahendra Tiwari

यूपीएससी परीक्षा की फाइल फोटो

यूपीएससी परीक्षा की फाइल फोटो

यूपी के गोंडा जिले में यूपीपीएससी को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गोंडा जिले समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में 23232 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा तिथि समय निर्धारित कर दिया है। अलग-अलग जिलों में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपीपीएससी आरओ/एआरओ (UPPSC RO ARO Exam Date 2023) की परीक्षा 11 फरवरी को होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए गोंडा जिले में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 11 फरवरी को यह परीक्षा दो पलियो में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरे पाली की परीक्षा 2:30 से 4:30 तक होगी। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और प्रत्येक तीन केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। आयोग के निर्देशों के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले कोषागार से परीक्षा सामग्री अपनी निगरानी में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट की यह जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा संपन्न होने के बाद गोपनीय शील्ड लिफाफा अपनी निगरानी में ले जाकर डाकघर में बुकिंग कराएंगे।
किस परीक्षा केंद्र पर कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल

एलबीएस डिग्री कॉलेज गोंडा 480 परीक्षार्थी , सेंट थॉमस स्कूल 384, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज 480,लाल बहादुर शास्त्री साइंस केंपस 384 ,भैया राघव राम पांडे स्मारक गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोंडा 480, एसटीबीएम इंटर कॉलेज 384, सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज गोंडा 480, रवि चिल्ड्रन’एस एकेडमी 384 , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 480, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा 384, महर्षि विद्या मंदिर गोंडा 384, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोंडा 480, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज 480, एम्स इंटर कॉलेज 480, नारायण पब्लिक स्कूल 480, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज 480, सेठ एमआर जयपुरिया 384, सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज 384, फातिमा स्कूल 480, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा 480, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवपुरम 384, रघुकुल महिला विद्यापीठ 384, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय 384, सेंट जेवियर सीनियर स्कूल पंतनगर 384 , एससीपीएम कॉलेज 384 ,एससीपीएम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज 384 , एससीपीएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी 384 इन्हें परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान यहां पर सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक बोले- परीक्षा की तैयारी पूरी

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपीपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 11 फरवरी को दो पलियो में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

Hindi News/ Gonda / UPPSC RO ARO Exam: गोंडा के 27 परीक्षा केंद्रों पर 23232 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जान लें ये नियम

ट्रेंडिंग वीडियो