scriptअब बिसरा से खुलेगा बालिका के मृत्यु का राज पीएम रिपोर्ट में शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, खुलासा के लिए नई रणनीति पर काम कर रही पुलिस | Visral test determined the reason of death | Patrika News

अब बिसरा से खुलेगा बालिका के मृत्यु का राज पीएम रिपोर्ट में शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, खुलासा के लिए नई रणनीति पर काम कर रही पुलिस

locationगोंडाPublished: Apr 08, 2022 08:10:12 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा आसाराम बापू आश्रम में अल्टो कार में मिले बालिका के शव का पैनल पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में कोई एंटी मार्टम इंजरी मतलब मृत्यु से पूर्व शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बालिका के विसरा को सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस केस का खुलासा करने के लिए नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।
 

img-20220408-wa0008.jpg
जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित विमौर निवासी एक 12 वर्षीय बालिका का शव शुक्रवार को पाया गया था। वह बीते 5 मार्च को घर से अचानक लापता हो गई थी । परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल सका। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। उसी दिन से लगातार पुलिस व परिजन बेटी की तलाश कर रहे थे। गुरुवार को मृतका के मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार पांडे ने बताया कि हम लोगों को सुबह जानकारी हुई कि आश्रम के अंदर एक बालिका का शव पाया गया है। कहा जाता है कि सत्संग आश्रम में गैर जनपद से आए एक युवक को टहलते समय गाड़ी से बदबू आने पर उसने पास जाकर देखा तो ड्राइवर के बगल वाली सीट का दरवाजा खुला था। जिसमें उसने शव को देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित आश्रम में एक गाड़ी में बालिका का शव पाया गया था। सूचना पर तत्काल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच किया गया। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम से कुछ लाभप्रद क्लू प्राप्त हुए थे। बालिका की पहचान करा ली गई थी। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पैनल से कराए गए पोस्टमार्टम में बालिका के शरीर पर मृत्यु से पूर्व कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस खुलासा के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अब नए रणनीति पर काम कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। इसमें जो भी निकल कर आता है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो