scriptताला बंद कर सडक़ पर उतरे दुकानदार, किया प्रदर्शन | chemists on strike in bihar | Patrika News
गोपालगंज

ताला बंद कर सडक़ पर उतरे दुकानदार, किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआइओसीडी) के आह्वान पर दवा कारोबारी दुकान बंद कर हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिले की कुल 4250 से अधिक थोक व खुदरा दवा दुकानें बंद रहीं। दवा दुकानों के बंद रहने से…

गोपालगंजJan 23, 2020 / 05:46 pm

Nitin Bhal

ताला बंद कर सडक़ पर उतरे दुकानदार, किया प्रदर्शन

ताला बंद कर सडक़ पर उतरे दुकानदार, किया प्रदर्शन

गोपालगज. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआइओसीडी) के आह्वान पर दवा कारोबारी दुकान बंद कर हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिले की कुल 4250 से अधिक थोक व खुदरा दवा दुकानें बंद रहीं। दवा दुकानों के बंद रहने से मरीजों के सामने संकट की स्थिति बनी रही। हालांकि आपातकालीन मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई गईं। जिले में कुल दवा दुकानें 4296 हैं। जिनमें फार्मासिस्ट की संख्या 116 है। यहां प्रतिदिन लगभग 96 करोड़ रुपए का दवा का कारोबार होता है। प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या करीब 2.56 लाख है। दवा विक्रेताओं का कहना है कि दवा दुकानों के लिए सरकार की ओर से फार्मासिस्ट की समस्या समाधान की जाए। अनुज्ञप्तिधारी दुकानों के निरीक्षण के दौरान विभागीय उत्पीडऩ बंद किया जाए। दवा दुकानों में निरीक्षण ड्रग एक्ट में परिभाषित फॉर्म 35 के अनुसार ही होना चाहिए। निरीक्षण में मिली गलतियों पर दंडित करने के बजाय सुधारने का मौका दिया जाए। बता दें कि संघ के निर्णय के अनुसार 24 जनवरी तक मेडिकल दुकानें बंद रहेंगी। सरकार ने हर दवा दुकान के लिए एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य कर दी है।

Home / Gopalganj / ताला बंद कर सडक़ पर उतरे दुकानदार, किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो