scriptUP: आज मिलेगी 7477 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, गोरखपुर से सीएम योगी व दिल्ली से जुड़ेगे नितिन गडकरी | 16 Road Projects of UP Start Today Built at Rs 7477 crore cost | Patrika News
गोरखपुर

UP: आज मिलेगी 7477 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, गोरखपुर से सीएम योगी व दिल्ली से जुड़ेगे नितिन गडकरी

लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में गोरखपुर में सीएम योगी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गोरखपुर सर्किट हाउस में होगा कार्यक्रम
गोरखपुर-बस्ती मंडल की 1182 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी हैं शामिल

गोरखपुरNov 26, 2020 / 10:00 am

रफतउद्दीन फरीद

Road Project

damaged roads will improve

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

गोरखपुर. गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश को 7476.57 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण द्वारा गोरखपुर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर गोरखपुर व बस्ती मंडल सहित पूरे प्रदेशवासियों को सड़क परियोजनाओं सैगात देंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दी जा रही इन सौगातों में गोरखपुर बस्ती मंडल की 1182 करोड़ की सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश में एनएचएआइ द्वारा बनाई गई आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और सात का शिलान्यास किया जाएगा, जबकि एक परियोजना पर काम शुरू होगा। सभी सड़कें और पुल मिलाकर कुल लम्बाई 504.32 किलोमीटर है। इसमें गोरखपुर में गोला व सिकरीगंज के बीच रामजानकी मार्ग के नौ किलोमीटर तक के उस हिस्से के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास होगा, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बनाना है। इसके साथ ही बनकर तैयार कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बायपास का लोकार्पण किया जाएगा।

 

इन परियााोजनाओं का होना लोकार्पण


इनका होगा शिलान्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो