scriptडीडीयू में एबीवीपी के सदस्यता अभियान पर रोक | ABVP membership camp removed from DDU gate due to JNU incident | Patrika News

डीडीयू में एबीवीपी के सदस्यता अभियान पर रोक

locationगोरखपुरPublished: Jan 07, 2020 04:10:48 pm

जेएनयू की घटना को देखते हुए नियंता मंडल ने लिया निर्णय

ABvp

अलवर में ABVP का प्रांतीय अधिवेशन आज से, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया होंगे शामिल

जेएनयू में बवाल को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि में भी सक्रियता बढ़ा दी गई है। कैंपस में किसी प्रकार का बवाल न हो इसको लेकर किसी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों को नहीं होने दिया जा रहा है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान को रोक दिया गया। नियंता मंडल ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर अभाविप के चल रहे सदस्यता अभियान को वहां न करने की हिदायत देते हुए वहां से हटवा दिया।
Read this also: हाईस्कूल व इंटर की मान्यता का यूपी में फर्जी बोर्ड, पूर्वांचल में बांटी जा रही थी मान्यता

मुख्य नियंता प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जेएनयू की घटना को लेकर छात्र में उबाल है। सोमवार को कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया था। इसको लेकर छात्रों और शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी थी। भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।
इस दौरान मुख्य नियंता के अलावा नियंता डॉ. अमित कुमार उपाध्याय, पीएन मिश्रा, प्रवीण सिंह तथा महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो