scriptलगातार बंद रहेंगे बैंक लेकिन फिर भी त्योहारों में नहीं होगी नकदी की दिक्कत, जानिए क्यों | Bank will be closed four days, ATM's will not dry this is the reason | Patrika News
गोरखपुर

लगातार बंद रहेंगे बैंक लेकिन फिर भी त्योहारों में नहीं होगी नकदी की दिक्कत, जानिए क्यों

अक्तूबर व नवम्बर महीना में त्योहारों व अन्य वजहों से लगातार छुट्टियों का सिलसिला जारी

गोरखपुरOct 17, 2019 / 01:45 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Bank Closed

Bank Closed

त्योहारों पर आपकी खुशियों के रंग में कहीं भंग न पड़ जाए इसलिए जरूरी काम पहले से निपटा लें लेकिन बैंक बंद होने पर कैश की दिक्कत होगी इसके लिए परेशान न हों। वैसे, छुट्टियों के वजह से त्योहारों के सीजन में बैंकों में भी कई छुट्टियां पड़ रही है। लेकिन बैंकों ने लोगों के त्योहार में खलल न पड़े इसलिए एटीएम में कैश लोड करने की विशेष व्यवस्था की है। एटीएम ड्राई होने से बचाने के लिए हर कुछ घंटों में बैंक छुट्टी होने के बावजूद चेक किया जाएगा। एटीएम खाली होने पर उसमें कैश डाला जाएगा। इसके लिए कई बैंकों ने अतिरिक्त व्यवस्था कर रखी है। कईयों ने कर्मचारियों को विशेष रूप से केवल एटीएम जांच करने व कैश भरने की माॅनिटरिंग के लिए तैनात किया है।
Read this also: कनेक्शन जांचने पहुंचे बिजली जेई को पेट्रोल से जिंदा जलाने की कोशिश!

देखें छुट्टियों की लिस्ट

तिथि अवकाश
20 अक्तूबर रविवार

26 अक्तूबर चौथा शनिवार
27 अक्तूबर दीपावली/रविवार
28 अक्तूबर गोवर्धन पूजा
29 अक्तूबर भाईदूज
31 अक्तूबर सरदार पटेल जयंती

03 नवंबर रविवार

09 नवंबर सेकेंड सैटरडे
10 नवंबर रविवार
11 नवंबर गुरुनानक जयंती

Read this also: सीएम के गढ़ में कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों के चयन में इस फार्मूले से दी भाजपा को चुनौती

Home / Gorakhpur / लगातार बंद रहेंगे बैंक लेकिन फिर भी त्योहारों में नहीं होगी नकदी की दिक्कत, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो