scriptUP में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर…इस विभाग में हो गया करोड़ों का गोलमाल, जांच से मचा हड़कंप | Patrika News
गोरखपुर

UP में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर…इस विभाग में हो गया करोड़ों का गोलमाल, जांच से मचा हड़कंप

गोरखपुर और बस्ती में जिम्मेदारों द्वारा पंचायती राज विभाग में करोड़ों का गोलमाल किया गया है। जब यह मामला सार्वजनिक रूप से प्रकाश में आया तब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

गोरखपुरApr 26, 2024 / 03:40 pm

anoop shukla

वर्ष 2021 में प्रधानों के निर्वाचित होने के बाद भी प्रशासकाें की ओर से गोरखपुर मंडल में 58 करोड़ रुपये से अधिक की रकम निकाले जाने के मामले की जांच होगी।इस संबंध में पंचायतीराज निदेशक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को जारी निर्देश के बाद प्रशासन और पंचायतीराज विभाग में खलबली मच गई है। गोरखपुर के सीडीओ संजय मीना का कहना है कि शासन का निर्देश मिल गया है जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी जाएगी।
गोरखपुर के ही चरगांवा निवासी संजय मिश्रा ने इस मामले को उठाते हुए गोरखपुर मंडल समेत प्रदेश के सभी जिलों में बड़ी अनियमिततता/भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक पंचायत चुनाव 2020 के दौरान नियुक्त प्रशासकों की ओर से वर्ष 2021 में पांच मई से 25 मई के बीच गोरखपुर में 5.94 करोड़, कुशीनगर में 18.12 करोड़, महराजगंज में 4.95 करोड़, देवरिया में 11 करोड़, संतकबीरनगर में 3.99 करोड़, सिद्धार्थनगर में 8.87 करोड़ और बस्ती में 5.74 करोड़ करोड़ रुपये पंचायतों के खातों से निकाल लिए गए। जबकि, इसके पहले ही संबंधित पंचायतों में प्रधान निर्वाचित हो चुके थे और उनके शपथ की घोषणा भी हो चुकी थी।
जिले में किस ब्लाक से, कितनी धनराशि निकाली गई

बांसगांव- 51,12, 865 रुपये

बड़हलगंज- 11,25,814 रुपये

बेलघाट- 3,03, 384 रुपये

भटहट- 77,49,588 रुपये

ब्रम्हपुर- 21,16155 रुपये

कैंपियरगंज- 20,41,811 रुपये
चरगांवा- 72,65, 501 रुपये

गगहा- 14, 83,849 रुपये

गोला- 47,70,920 रुपये

जंगल कौड़िया- 30,75, 678 रुपये

कौड़ीराम- 68,47,943 रुपये

खजनी- 22,21,434 रुपये

खोराबार- 14,66,064 रुपये

पाली- 14,01,561 रुपये
पिपपराइच- 47, 32, 177 रुपये

पिपरौली- 43, 20,033 रुपये

सरदारनगर- 12,57,967 रुपये

उरुवां- 21, 76, 652 रुपये

कुल- 5,94,69,396 रुपये

(नोट- भरोहिया, सहजनवां में भुगतान नहीं हुआ।)

मंडल के इन जिलों से निकाली गई धनराशि-
कुशीनगर में- 18.12 करोड़

महराजगंज में- 4.95 करोड़

देवरिया में- 11 करोड़

संतकबीरनगर में- 3.99 करोड़

सिद्धार्थनगर में- 8.87 करोड़

बस्ती में- 5.74 करोड़

CDO गोरखपुर

CDO गोरखपुर संजय मीना ने बताया की जांच को लेकर पंचायतीराज निदेशक के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी जाएगी। मामले में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

Home / Gorakhpur / UP में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर…इस विभाग में हो गया करोड़ों का गोलमाल, जांच से मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो