scriptबनारस फ्लाईओवर हादसाः सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, इस दल के दिग्गज नेता ने की मांग | Congress Leader demanded FIR on Yogi Keshav on Banaras incident | Patrika News
गोरखपुर

बनारस फ्लाईओवर हादसाः सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, इस दल के दिग्गज नेता ने की मांग

वाराणसी के चौकाघाट फ्लाईओवर हादसे में मौत के आंकडो की बाजीगरी कर रही सरकार

गोरखपुरMay 18, 2018 / 01:03 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

banaras pool hadsa
गोरखपुर। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के समीप हुई पुल हादसे में पीड़ितों की मदद, दोषियों को सजा और निष्पक्ष कार्यवाही के बजाय सरकार मौंत के आंकड़ो को लेकर बाजीगरी कर रही। सरकार का अमानवीय और दरिदंगीपूर्ण चेहरा उजागर हुआ है।
कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने यह आरोप लगाया है। घटना स्थल का दौरा करने और पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद लौटे लल्लू ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि जिलाधिकारी ने दुर्घटना में 15 मौत बात कही जबकि राज्य सेतु निगम के निदेशक ने 18 मौत की बात स्वीकारी है। इससे अलग हटकर पुलिस महानिरीक्षक ने 20 व्यक्तियों की मौत की घोषणा की है। एक ही सरकार के अलग-अलग जिम्मेवार विभागों के प्रमुखों के द्वारा इस हादसे में हुई मौत के आंकडों की प्रस्तुति में भिन्नता सरकारी घालमेल और जवाबदेह अधिकारियों को बचाने की साजिश को उजागर करती है। सरकार जनता को गुमराह कर रही है और मौत के आंकडो को छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होनें भाजपा सरकार को अमानवीय और दरिंदों की सरकार कहते हुए कहा कि सरकार घटना के दोषियों को बचाने पर पूरा जोर लगा रही है, इसलिए मौत के अलग-अलग आंकडे दिये जा रहे हैं। जबकि सरकार को पीड़ितों की मदद और घटना की निष्पक्ष जांच में काम करना चाहिए। उन्होनें सरकारी विभागों के द्वारा हादसे मे मौत के आंकडों की प्रस्तुति में गलती के लिए जांच की मांग की। कहा कि गलत बयानबाजी और गलत आंकडे प्रस्तुत करने वाले जनता से माफी मांगे। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय थाने में जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ इस हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।

Home / Gorakhpur / बनारस फ्लाईओवर हादसाः सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, इस दल के दिग्गज नेता ने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो