scriptरेट आयोजन के संयोजक बने प्रो.हर्ष, विवि के नए पीआरओ होंगे प्रो.अजय शुक्ल | DDU changed various responsibilities of proffessors | Patrika News
गोरखपुर

रेट आयोजन के संयोजक बने प्रो.हर्ष, विवि के नए पीआरओ होंगे प्रो.अजय शुक्ल

गोविवि में हुए अहम बदलाव

गोरखपुरNov 21, 2018 / 01:30 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

DDU convocation

डीडीयू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रशासनिक स्तर पर कई फेरबदल किए गए हैं। शोध पात्रता परीक्षा आयोजन के लिए संयोजक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रो.रजवंत राव के लोकसेवा आयोग का सदस्य नामित हो जाने के बाद अब यह जिम्मेदारी विवि के पीआरओ प्रो.हर्ष कुमार सिन्हा को सौंपी गई है।
प्रो.हर्ष सिन्हा विवि में डिफेंस एवं स्ट्रेटेजिक स्टडीज डिपार्टमेट के सीनियर प्रोफेसर हैं।
अब विवि के पीआरओ पद की जिम्मेदारी अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डाॅ.अजय कुमार शुक्ला संभालेंगे। प्रो.सिन्हा को दूसरी जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रो.शुक्ला को कार्यभार सौंपा गया है।
विवि में स्थापित पूर्वांचल संग्रहालय के निदेशक पद की जिम्मेदारी अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डाॅ.नंदिता आईपी सिंह को सौंपी गई है। इसके पहले यह जिम्मेदारी प्रो.रजवंत राव संभाल रहे थे।
इसी तरह रूसा कोआर्डिनेटर के रूप में प्रो.रविशंकर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन पदों पर नियुक्ति आदेश कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा ने जारी किया है।

Home / Gorakhpur / रेट आयोजन के संयोजक बने प्रो.हर्ष, विवि के नए पीआरओ होंगे प्रो.अजय शुक्ल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो