गोरखपुर

जमानतदार हों जाएं सावधान, गोरखपुर पुलिस खटखटाएगी दरवाजा

एसएसपी इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में हैं। लूट, हत्या, दुष्कर्म, चोरी समेत अन्य मामलों में लिप्त अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व गैंगस्टरों की सूची बनने के बाद वह इन्हें जमानत बाहर कराने वाले जमानतदारों की सूची तैयार करवा रहे हैं। इसे लेकर जल्द ही वह थानेदारों के साथ बैठक भी करेंगे।

गोरखपुरMar 28, 2024 / 04:31 pm

anoop shukla

जमानतदार हों जाएं सावधान, गोरखपुर पुलिस खटखटाएगी दरवाजा

गोरखपुर पुलिस अपराधियों के बाद उनके जमानतदारों की सूची तैयार कर रही है।इसके बाद पुलिस उनके घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाएगी और जमानत के समय ली गई जिम्मेदारियों का अहसास कराएगी। इनका भी अपराधिक इतिहास खंगालेगी कि अपराधियों के साथ उनका रिश्ता कितने समय से है। इसके अलावा पुलिस उन पर भी नजर बनाई हुई है जो अपराधियों को जेल से बाहर कराने की कोशिश में लगे हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है। हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के पर सख्ती के बाद पुलिस इनके जमानतदारों की सूची तैयार कर रही है। कुछ माह पूर्व पुलिस ने गुलरिहा क्षेत्र में लूट के एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया। जो वर्ष 2023 में भी लूट के मामले में जेल भेजा गया था।
इसी तरह चिलुआताल क्षेत्र में बीते वर्ष दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपित के बारे में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है। इसी तरह से अन्य अपराधी भी हैं जो जेल से जमानत लेकर बाहर आए और दोबारा उसी तरह की घटना को अंजाम देकर दोबारा जेल गए और फिर बाहर आने की कोशिश में हैं।
एसएसपी इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में हैं। लूट, हत्या, दुष्कर्म, चोरी समेत अन्य मामलों में लिप्त अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व गैंगस्टरों की सूची बनने के बाद वह इन्हें जमानत बाहर कराने वाले जमानतदारों की सूची तैयार करवा रहे हैं। इसे लेकर जल्द ही वह थानेदारों के साथ बैठक भी करेंगे।
पुलिस कार्यालय के आकड़े के अनुसार वर्ष 2024 में अब तक अलग-अलग मामलों में 1164 अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें से 369 अपराधी अभी भी जेल में हैं तो करीब 795 अपराधी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं। वहीं वर्ष 2023 में पुलिस ने करीब 3773 अपराधियों को जेल भेजा था। इनमें से करीब एक हजार अपराधी जमानत पर बाहर आए और इनमें से अधिकतर को दोबारा जेल भेजा गया।
पुलिस ने की है यह कारवाई

– 51 गैंगस्टर के आरोपित बाहर घूम रहे हैं, 18 पर पुलिस ने एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई हुई

– 18 गैंगस्टर के आरोपितों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने हाल ही में इनाम घोषित किया
– 1309 हिस्ट्रीशीटरों में से 195 को पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है, 199 हिस्ट्रीशीटर फरार

SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि बार-बार एक ही घटना में जेल जाने वाले अपराधियों को जमानत देकर उन्हें बाहर कराने वालों की सूची तैयार कराई जा रही है। पुलिस इनके घर पहुंचकर पूछताछ करेगी कि जमानत के दौरान जो जिम्मेदारी उन्होंने ली थी वह क्यों नहीं पूरी कर रहे हैं, अपराधी दोबारा क्यों उसी तरह की घटना में पकड़ा जा रहा है। इसके अलावा जमानतदार व अपराधी के रिश्ते व उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाजा जाएगा। इसके लिए थानेदारों को निर्देशित किया जा चुका है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.