गोरखपुर

“मैं डीडीयू हूँ”… इस कविता में है यूनिवर्सिटी के 74 वर्ष की गाथा

DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय बीते एक मई को अपना 74 वा स्थापना दिवस मनाया है। विश्वविद्यालय के अब तक के इतिहास को छात्र अनुराग मिश्र ने एक कविता में संकलित किया है।

गोरखपुरMay 06, 2024 / 05:17 pm

anoop shukla

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरक्ष प्रांत के मीडिया संयोजक एवं राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता परास्नातक के छात्र अनुराग मिश्र द्वारा स्वरचित कविता “मैं डीडीयू हूँ” दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को भेंट की गयी।
उल्लेखनीय है कि पिछले 1 मई को गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपना 74वां स्थापना दिवस मनाया गया, मैं डीडीयू हूँ कविता में विश्वविद्यालय के 74 वर्ष की गाथा का उल्लेख है।

इस अवसर पर तोष निधि त्रिपाठी, अनुभव शाही, दीपक पांडेय, आलोक गुप्ता, विवेक सिंह, नितीश राय, शौर्य तिवारी, उत्कर्ष उपस्थित रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / “मैं डीडीयू हूँ”… इस कविता में है यूनिवर्सिटी के 74 वर्ष की गाथा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.