scriptसाइबर कैफे में इस हाल में पकड़े गये नौ युवक-युवतियां, पुलिस की छापेमारी में खुली पोल | police arrested nine boys and girls in In suspicious condition | Patrika News
गोरखपुर

साइबर कैफे में इस हाल में पकड़े गये नौ युवक-युवतियां, पुलिस की छापेमारी में खुली पोल

सभी नौ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है

गोरखपुरOct 02, 2019 / 04:52 pm

Ashish Shukla

arrested in gorakhpur

सभी नौ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है

गोरखपुर. जिले की पुलिस ने साइबर कैफे के नाम पर चल रहे एक अवैध सेंटर का खुलासा किया है। संदिग्ध हाल में पकड़े गये नौ युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है। संचालिका समेत सभी नौ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना इलाके के पुर्दिलपुर मोहल्ला के एक मकान में घर की मालकिन बीना श्रीवास्तव साइबर कैफे चलाने का काम करती थी। मकान के ऊपरी हिस्से में वो छात्रावास खोली हैं जिसमें शहर के विभिन्न कालेजों में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं। बीना का साइबर कैफे पहले काफी मशहूर था। पर समय के साथ ही इसमें कमी आई और कैफे में बच्चों की संख्या कम होने लगी।
फिर भी साइबर कैफे के नाम पर यहां छात्र-छात्राओं का आना जाना चलता रहा। पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायत मिलती रही कि साइबर कैफे के नाम पर यहां पर छात्र-छात्राओं को जुटाकर अश्लील हरकतें की जाती हैं। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर इस साइबर कैफे से नौ युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि सेंटर में केबिन तो था पर कई केबिन में कंम्यूटर ही नहीं थे। इन केबिन में छात्र-छात्रायें संदिग्ध हालात में पाये गये। जिसके बाद पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया। कुल पांच युवक चार युवतिया और संचालिका के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है कई मामलों के परत खुल सकती है।

Home / Gorakhpur / साइबर कैफे में इस हाल में पकड़े गये नौ युवक-युवतियां, पुलिस की छापेमारी में खुली पोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो