scriptPresident Visit Gorakhpur : रामनाथ कोविंद गोरखपुर आने वाले होंगे पांचवे राष्ट्रपति, इनके आमंत्रण पर आए थे कलाम | Ramnath Kovind will be fifth president in Gorakhpur in list apj kalam | Patrika News
गोरखपुर

President Visit Gorakhpur : रामनाथ कोविंद गोरखपुर आने वाले होंगे पांचवे राष्ट्रपति, इनके आमंत्रण पर आए थे कलाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ के अवसर गोरखपुर आ रहे हैं।रामनाथ कोविंद से पूर्व भी देश के पांच राष्ट्रपति गोरखपुर आ चुके है।जिनमें देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद,सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन,एपीजे अब्दुल कलाम,प्रतिभा देवी सिंह पाटिल शामिल हैं।

गोरखपुरMay 28, 2022 / 12:35 pm

Punit Srivastava

kovind_1.jpg
देश के 14 वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून को गोरखपुर आ रहे है।गोरखपुर आने वाले वह पांचवे राष्ट्रपति है। इसके पहले प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति रहते गोरखनाथ मंदिर आए थे।11 वें राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम और 12 वीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का भी बतौर राष्ट्रपति गोरखपुर में आगमन हुआ था। गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद और सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीरें आज भी सुरक्षित हैं। डा.राजेन्द्र प्रसाद के साथ तस्वीर में वी.बी.गिरी और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के साथ तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ है।स्मृति ग्रंथ में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद के तमाम ऐसे किस्से और तस्वीरें हैं जिनसे स्पष्ट होता है कि गोरक्षपीठ उस समय से ही धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों का भी केंद्र थी।
गोरखनाथ मंदिर जाने वाले तीसरे राष्ट्रपति कोविंद-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखनाथ मंदिर आने वाले तीसरे राष्ट्रपति है।इससे पूर्व प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति रहते गोरखनाथ मंदिर आए थे।

यह भी पढ़े-
राष्ट्रपति से मिलने वालों की सूची हो रही तैयार, मुख्यमंत्री लेंगे तैयारियों का जायजा

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/president-ramnath-kovind-visit-in-gorakhpur-7558801/

कुलपति रेवती रमण के न्यौते पर आए थे कलाम-
देश के 11 वें राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो.रेवती रमण पांडेय के बुलावे पर गोरखपुर आए थे। उन्होंने यहां विवि के दीक्षा भवन में छात्रों और शिक्षकों से ‘विजन 2020 पर सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने संतकबीर की निर्वाण स्थली मगहर जाने की इच्छा जताई। प्रशासन ने आनन-फानन में उनके वहां जाने की व्यवस्था की। कार्यकाल समाप्ति के बाद फरवरी 2011 में डा.कलाम एक बार फिर गोरखपुर आए। तब गोरखनाथ क्षेत्र स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल में गोरखपुर-बस्ती मंडल के छात्र-छात्राओं से उन्होंने ‘विज्ञान और प्राकृति के संरक्षण विषय पर संवाद किया था ।
वायुसेना केंद्र आई थीं प्रतिभा पाटिल-
देश की 12 वीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल मार्च 2009 में वायुसेना केंद्र गोरखपुर में 105 हेलीकाप्टर यूनिट और 108 स्क्वाड्रन को ‘प्रेसिडेंशियल स्टैण्ड्डर्स सम्मान देने आई थीं।

Home / Gorakhpur / President Visit Gorakhpur : रामनाथ कोविंद गोरखपुर आने वाले होंगे पांचवे राष्ट्रपति, इनके आमंत्रण पर आए थे कलाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो