scriptसमाजवादी पार्टी ने गोरखपुर में उतारा प्रत्याशी, जानिए किसको मिला टिकट | Samajwadi party announced candidate panel in Gorakhpur university | Patrika News
गोरखपुर

समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर में उतारा प्रत्याशी, जानिए किसको मिला टिकट

पार्टी प्रवक्ता ने प्रत्याशी को किया ऐलान

गोरखपुरSep 04, 2018 / 08:18 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Shivpal Singh Yadav and akhilesh yadav

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने पैनल का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने विवि की महिला छात्रनेता अन्नू प्रसाद को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि महामंत्री पद के लिए सुधीर यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। छात्रसभा के पैनल में उपाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में राहुल यादव को उतारने का ऐलान किया गया है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने गोविवि में हो रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए पैनल का ऐलान किया।
samajwadi
शुक्रवार को हुआ था चुनाव का ऐलान

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथियों का ऐलान शुक्रवार को किया गया था। विवि के चुनाव अधिकारी प्रो.ओपी पांडेय ने चुनाव तिथियों की जानकारी देते हुए बताया था कि 4 व 5 सितंबर को साढ़े दस बजे से दो बजे दोपहर तक विवि के अकाउंट सेक्शन से पर्चा लिया जा सकता है। इस बार संकाय प्रतिनिधि के पद पर लड़ने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पांच सितंबर को होगा जबकि उसके अगले दिन छह सितंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर दो बजे तक ही हो सकेगा।
प्रो.पांडेय ने बताया कि सात व आठ सितंबर को सभी पर्चाें की जांच कराई जाएगी। आठ सितंबर को शाम पांच बजे वैध नामांकन पत्रों के आधार पर चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी।
चुनाव अधिकारी के अनुसार नौ सितंबर को प्रत्याशिता वापस लेने के लिए इच्छुक प्रत्याशी आवेदन कर सकते हैं। पर्चा वापसी के बाद उसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद मैदान में बचे प्रत्याशियों की लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। तेरह सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। शाम पांच बजे से काउंटिंग कराई जाएगी। इसके बाद परिणामों का ऐलान किया जाएगा।
प्रो.ओपी पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री पद चुनाव लड़ने वाला कोई भी त्रा केवल एक बार और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने वाले दो बार लड़ सकते हैं। वहीं सजायाफ्ता त्रा प्रत्याशी नहीं हो सकते। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त तक प्रवेश लेने वाले ही वोट कर सकेंगे।

Home / Gorakhpur / समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर में उतारा प्रत्याशी, जानिए किसको मिला टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो