scriptसपाइयों ने कहा देश के लिए सरदार पटेल ने आरएसएस पर… | Samajwadi party conroversial comment on BJP and RSS | Patrika News
गोरखपुर

सपाइयों ने कहा देश के लिए सरदार पटेल ने आरएसएस पर…

सरदार पटेल जयंती

गोरखपुरNov 01, 2018 / 01:52 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

sardar patel

indira gandhi Vallabhbhai Patel are remembered today

सरदार पटेल की जयंती पर समाजवादियों ने बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। लौह पुरुष के व्यक्तित्व को यादकर उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
सपा के बेतियाहाता कार्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने कहा कि सरदार पटेल एक दृढ संकल्प कुशल प्रशासक थे। यह उनकी ही देन है कि स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों को भारत देश में सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि भारत की एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था। भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पटेल नवीन भारत के निर्माता थे। राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे।
सबसे पहले सपाइयों ने सरदार पटेल की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। संचालन जिला महासचिव जवाहर लाल मौर्या ने किया।
इस दौरान सांसद प्रवीण कुमार निषाद, जवाहर लाल मौर्य, फिरंगी प्रसाद, चन्द्रबली यादव, अवधेश यादव, मिर्जा कदीर बेग, रामनाथ यादव, पंकज शाही, दयानंद विद्रोही, कबीर आलम, रवी त्रिपाठी, शकील अंसारी, रूपावती बेलदार, इनामुल्ला खान, संजय पहलवान, राघवेंद्र तिवारी राजू, मैना भाई, मनमोहन यादव, जयप्रकाश यादव, अन्नू प्रसाद, सतेंद्र गुप्ता, गवीश दुबे, कपिश श्रीवास्तव, डाॅ.राजेश यादव, रणजीत पासवान, रामलखन गौड़, राजीव यादव, अनूप यादव, सुमन पासवान, रामा यादव, राजेश सिंह सैथवार, विकास चन्द्र यादव, चन्द्रमणि यादव, पुजारी यादव, सोहराब खान, खरभान यादव, फूल चन्द्र विश्व कर्मा, रामजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Home / Gorakhpur / सपाइयों ने कहा देश के लिए सरदार पटेल ने आरएसएस पर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो