scriptदेश के जाने माने रामकथा वाचक पहुंच गए सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते गांव में, इस तरह किया यहां भोजन | Sant Morari Bapu visited vantangia village for dinner | Patrika News
गोरखपुर

देश के जाने माने रामकथा वाचक पहुंच गए सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते गांव में, इस तरह किया यहां भोजन

बोले मोरारी बापू, गरीब मनोज के घर भोजन कर हो रही है सुखद अनुभूति

गोरखपुरOct 08, 2019 / 04:24 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

देश के जाने माने रामकथा वाचक पहुंच गए सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते गांव में, इस तरह किया यहां भोजन

देश के जाने माने रामकथा वाचक पहुंच गए सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते गांव में, इस तरह किया यहां भोजन

श्रीराम कथा मर्मज्ञ मोरारी बापू सोमवार को सांय छह बजे जंगल तिकोनिया नम्बर तीन के वनटांगिया नर्सरी पहुच कर गांव के बाहरी मकान मनोज निषाद के घर पहुंचे। मनोज के घर में भोजन किया।
भोजन करने के बाद मोरारी बापू ने घर की दोनों बच्चियों को बुलाकर कपड़ा व दशहरा मेला के लिए रुपये भी दिए।
देश के जाने माने रामकथा वाचक पहुंच गए सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते गांव में, इस तरह किया यहां भोजन
मोरारी बापू ने बताया कि ऐसे ही हम जहां भी जाते हैं समाज के गरीब लोगों के घर पहुंचकर भिक्षा मांग कर भोजन करता हूं जिसमें मुझे बहुत ज्यादा सुख की अनुभूति होती है। बापू ने बताया कि मनोज निषाद के परिजनों को कैसी भी अनुभूति हुई हो लेकिन मुझे भोजन कर बहुत ही आनंद आया।
देश के जाने माने रामकथा वाचक पहुंच गए सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते गांव में, इस तरह किया यहां भोजन
बता दें कि संत मोरारी बापू गोरखपुर में रामकथा कहने के लिए पधारे हैं। वनटांगिया गांव गोरखपुर का वह गांव है जहां गुलामी की दंश झेल रहे वंचित लोग रहते थे। इस वन ग्राम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व ग्राम घोषित किया था। राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद इस गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने लगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो