scriptRailway Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दें,31 मई तक निरस्त रहेंगी एक दर्जन ट्रेनें,यहां देखे पूरी लिस्ट | some trains will be cancelled till 31 may | Patrika News
गोरखपुर

Railway Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दें,31 मई तक निरस्त रहेंगी एक दर्जन ट्रेनें,यहां देखे पूरी लिस्ट

Railway News : रेलवे ने 31 मई तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। यह निरस्तीकरण 26 मई से लेकर 31 मई तक की विभिन्न तिथियों में किया गया है। भिन्न तिथियों में किया गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाक काम किया जा रहा है। इसे देखते हुए कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है।

गोरखपुरMay 25, 2022 / 08:51 pm

Punit Srivastava

train_logo.jpg
पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है एंव कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। इसमें गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस,कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस,सियालदह-बलिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।हावड़ा से 27 से 29 मई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21ः45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00ः20 बजे चलाई जाएगी। इस गाड़ी को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त-

गोरखपुर से 26 मई को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।

कोलकाता से 27 मई को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।

गोरखपुर से 27 एवं 29 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
कोलकाता से 28 एवं 30 मई को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।

गोरखपुर से 28 मई को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।


कोलकाता से 29 मई को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
कोलकाता से 30 मई को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस।

आजमगढ़ से 31 मई को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता एक्सप्रेस।

सियालदह से 26 से 30 मई तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस।
बलिया से 27 से 31 मई तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन-
हावड़ा से 27 से 29 मई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21ः45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00ः20 बजे चलाई जाएगी। इस गाड़ी को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा। काठगोदाम से 26 से 28 मई तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काे कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलाई जाएगी।

Home / Gorakhpur / Railway Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दें,31 मई तक निरस्त रहेंगी एक दर्जन ट्रेनें,यहां देखे पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो