गोरखपुर

SP की क्राइम मीटिंग, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण का निर्देश

सर्वप्रथम पूर्व सैनिक सम्मेलन में उठे समस्याओं के समाधान के बारे में प्रतिसार निरीक्षक ने बताया और सम्मलेन में उपस्थित समस्त थाने से आए थानाध्यक्ष व कर्मचारी की समस्याओं को सुना गया और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधितों को एसपी ने आदेशित किया।

गोरखपुरFeb 06, 2024 / 10:17 pm

anoop shukla

SP की क्राइम मीटिंग, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण का निर्देश

मंगलवार को एसपी प्राची सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी हुई। जिसमें एसपी ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी की शुरुआत सैनिक सम्मलेन से हुई।
सर्वप्रथम पूर्व सैनिक सम्मेलन में उठे समस्याओं के समाधान के बारे में प्रतिसार निरीक्षक ने बताया और सम्मलेन में उपस्थित समस्त थाने से आए थानाध्यक्ष व कर्मचारी की समस्याओं को सुना गया और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधितों को एसपी ने आदेशित किया।
एसपी प्राची सिंह ने शहर और ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, संपत्ति, महिला उत्पीड़न सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में कृत कार्यवाही, गुमशुदा-लापता व बरामदगी के लिए शेष बच्चों की बरामदगी के सम्बन्ध में की गई।
कार्यवाही तथा लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

एसपी ने IGRS, CCTNS के सम्बन्ध में मुख्यालय द्वारा जारी रैकिंग की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आईजीआरएस प्रकरणों का समयबद्ध एंव गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, आपरेशन क्लीन व आपरेशन असलहा आदि बिन्दुओ की समीक्षा कर सम्बन्धित को निर्देशित किया। थाना कठेला समय माता पर नियुक्त आरक्षी अनिल कुमार को संतरी ड्युटी पर कर्तव्यों, दायित्वों का सम्यक् निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Hindi News / Gorakhpur / SP की क्राइम मीटिंग, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण का निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.